वैश्विक मंदी की आशंका में लुढ़का शेयर बाजार

Webdunia
बुधवार, 28 अगस्त 2019 (17:26 IST)
मुंबई। वैश्विक मंदी की आशंका में विदेशी शेयर बाजारों में रही गिरावट का दबाव बुधवार को घरेलू स्तर पर भी दिखा और लगातार 3 कारोबारी दिवस की तेजी खोता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189.43 अंक यानी 0.50 प्रतिशत लुढ़ककर 37451.84 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.25 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 11046.10 अंक पर बंद हुआ।

रियलिटी, आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों के साथ एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य कंपनियों में बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में 3 दिन की तेजी का क्रम टूट गया।

बीएसई में धातु समूह में सर्वाधिक करीब साढ़े 4 फीसदी की गिरावट रही। निवेशकों में यह धारणा बनी है कि दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर आर्थिक मंदी का संकट मंडरा रहा है। इससे अधिकतर प्रमुख विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक ने साढ़े 7 प्रतिशत का नुकसान उठाया। धातु क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों वेदांता और टाटा स्टील के शेयर 4 फीसदी से अधिक टूटे।

वहीं आईटी एवं टेक क्षेत्र की एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स 14.50 अंक की बढ़त में 37655.77 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही 37,687.82 अंक पर पहुंच गया, हालांकि यह ज्यादा देर तक हरे निशान में टिक नहीं सका। दिन चढ़ने के साथ-साथ बाजार में बिकवाली बढ़ती गई।

कारोबार की समाप्ति से पहले 37249.19 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 189.43 अंक नीचे 37451.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां लाल निशान में और शेष साथ 7 हरे निशान में रहीं। मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.92 फीसदी की गिरावट में 13355 अंक पर और स्मॉलकैप स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत की गिरावट में 12508.46 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2684 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1585 के शेयर हरे और 953 के लाल निशान में रहे, जबकि 146 कंपनियों के शेयरों के बंद भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी 4.05 अंक की गिरावट में 11101.30 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11129.65 अंक और निचला स्तर 10987.65 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 59.25 अंक नीचे 11046.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 37 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और शेष 13 में मजबूती रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन से कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से रूद्राक्ष महोत्सव, 7-8 लाख श्रद्धालुओं के लिए लिए विशेष व्यवस्था

Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ?

मस्क की टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती, EV बाजार में एंट्री के संकेत

नई दिल्ली स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? RPF ने रिपोर्ट में किया खुलासा

अगला लेख
More