मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर धातु, तेल एवं गैस और एनर्जी समूह की कंपनियों में लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार 4 दिनों की गिरावट से उबरकर बढ़त बनाने में कामयाब रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 228.23 अंक बढ़कर 36701.16 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88 अंक बढ़कर 10829.35 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत बढ़कर 13202.08 अंक पर और स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत चढ़कर 12186.11 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2584 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें 1322 बढ़त में और 1128 गिरावट में रहे, जबकि 134 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में एफएमसीजी 0.83 प्रतिशत, बैंक 0.31 प्रतिशत और सीडी 0.19 प्रतिशत की गिरावट में रहे। इसके बाद सभी समूह बढ़त में रहे, जिसमें धातु 3.95 प्रतिशत, तेल एवं गैस 3.35 प्रतिशत, एनर्जी 2.74 प्रतिशत और बेसिक मटेरियल्स 2.05 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल हैं।
वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.73 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.37 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.50 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.49 प्रतिशत शामिल है। वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.14 प्रतिशत उतर गया।