मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी में हुई भारी बिकवाली तथा मुनाफावसूली के दबाव में मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.87 अंक की गिरावट में 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे लुढ़ककर 38,969.80 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.15 अंक की गिरावट में 11,709.10 अंक पर रहा।
सेंसेक्स बढ़त के साथ 39,449.45 अंक पर खुला। यह कारोबार के शुरुआती पहर में 39,571.73 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। टाटा मोटर्स के कमजोर वित्तीय परिणाम तथा मारुति सुजुकी के भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के जांच के दायरे में आने की खबरों से दोनों कंपनियों में तेज बिकवाली शुरू हो गई।
इन सबके बीच सेंसेक्स 38,884.8 5अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.97 प्रतिशत की गिरावट में 38,969.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियां लाल निशान में रहीं और मात्र तीन कंपनियां हरे निशान में रहीं। निफ्टी भी छलांग लगाकर 11,863.65 अंक पर खुला।
कारोबार के दौरान 11,883.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,682.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.01 प्रतिशत की गिरावट में 11,709.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियां गिरावट में और मात्र सात तेजी में रहीं।
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.84 प्रतिशत यानी 124.02 अंक की गिरावट में 14,695.42 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत यानी 87.96 अंक की गिरावट में 14,292.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,712 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 975 में तेजी और 1,583 में गिरावट रही जबकि 154 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।