जोरदार लिवाली से सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (17:13 IST)
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली के दम पर मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 184.78 अंक की बढ़त में 39,000 अंक के आंकड़े के पार 39,056.65 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.05 अंक की तेजी के साथ 11,713.20 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की शुरुआत आज तेजी के साथ 38,988.37 अंक से हुई। कारोबार के दौरान 39,121.69 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,846.96 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ सेंसेक्स गत दिवस की अपेक्षा 1.12 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39,056.65 अंक पर बंद हुआ।

एक तरफ सेंसेक्स में जहां टाटा मोटर्स के शेयरों की लिवाली के कारण तेजी रही, दूसरी तरफ मार्च में देश के विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार धीमी पड़ने और इसके छह माह के निचले स्तर पर आने की खबर का दबाव भी रहा। जगुआर लैंड रोवर ने गत शुक्रवार को यह उम्मीद जताई कि 31 मार्च को समाप्त गत वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में उसका प्रदर्शन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा जिससे टाटा मोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक 8.36 प्रतिशत की तेजी रही।

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां हरे निशान में और 12 लाल निशान में रहीं जबकि एनटीपीसी के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे। निफ्टी भी बढ़त में 11,711.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,729.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,655.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.38 प्रतिशत की तेजी में 11,713.20 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां गिरावट में और 23 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत यानी 6.37 अंक की गिरावट में 15,553.75 अंक पर और स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत यानी 27.56 अंक की गिरावट में 15,116.84 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,716 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,343 में गिरावट और 1,207 में तेजी रही जबकि 166 कंपनियों के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे।
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

कारखानों में काम करने वाले 40 प्रतिशत कामगार नई नौकरी की तलाश में

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

अगला लेख
More