वैश्विक बाजारों में तेजी थमी, सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी गिरा

Webdunia
गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (16:57 IST)
मुंबई। अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी का रुख पलटने से घरेलू शेयर बाजारों की सात दिनों की तेजी पर बृहस्पतिवार को लगाम लग गई।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक गिर गया। हालांकि इसने बाद में गिरावट को कुछ हद तक कम किया और कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 52.66 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की नरमी के साथ 36,431.67 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 10,951.70 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने इस साल चौथी बार मुख्य ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा कर दी। अमेरिका में अब ब्याज दर 2008 के बाद के उच्चतम स्तर पर है। इससे वैश्विक बाजारों की तेजी थम गई। कारोबारियों ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा कच्चे तेल में नरमी से घरेलू बाजारों की गिरावट पर कुछ लगाम रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे। इनके शेयर 3.93 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो, वेदांता, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को 2.18 प्रतिशत तक नुकसान उठाना पड़ा।

शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,209.21 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 481.46 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.84 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.90 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का फ्रैंकफर्ट डीएएक्स 0.84 प्रतिशत, फ्रांस का पेरिस सीएसी40 1.33 प्रतिशत और ब्रिटेन का लंदन एफटीएसई 0.84 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख