Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

हमें फॉलो करें Bombay Stock Exchange
, सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (18:24 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 83 डॉलर प्रति बैरल पर उतरने की खबरों से तेल एवं गैस तथा ऊर्जा समूह में हुई लिवाली के दम पर सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.39 अंक की तेजी के साथ 34,474.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 31.60 अंक की बढ़त में 10,348.05 अंक पर पहुंच गया।


डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में आए उबाल से बीते तीन दिन से शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ था। अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध अगले माह से लागू है, जिसे देखते हुए तेल बाजार में आपूर्ति का संकट का मंडरा रहा था, लेकिन इसी बीच दो भारतीय कंपनियों द्वारा नवंबर के लिए ईरान को कच्चे तेल का ऑर्डर देने की खबर से कच्चा तेल आज एक ही दिन में करीब तीन डॉलर लुढ़ककर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

हालांकि बाजार पर गैर बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस कंपनियों के नियमों में सख्ती करने की रिजर्व बैंक की योजना के कारण एनबीएफसी कंपनियों और रिएल्टी कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट रही। कच्चे तेल की कीमतों में रही गिरावट से मिले समर्थन के बल पर सेंसेक्स तेजी के साथ 34,412.36 अंक पर खुला। पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव हावी रहा। कारोबार के दौरान यह 34,636.43 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।

विदेशी बाजारों में रही गिरावट की खबरों के बीच गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को लेकर निवेशकों के आशंकित रहने से हुई भारी बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के दौरान 34,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़कता हुआ 33,974.66 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,474.38 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी रही, जबकि शेष 14 गिरावट में रहीं। निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। यह कारोबार के दौरान 10,398.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,198.40 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.31 प्रतिशत की तेजी में 10,348.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियां हरे निशान में और 25 लाल निशान में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझोली कंपनियों में आज भी बिकवाली हावी रही।

बीएसई का मिडकैप 1.99 प्रतिशत यानी 278.94 अंक लुढ़ककर 13,724.87 अंक पर और स्मॉलकैप 2.01 प्रतिशत यानी 277.64 अंक फिसलकर 13,562.62 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,841 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 735 में तेजी और 1909 में गिरावट रही, जबकि 197 कंपनियों के शेयरों के भाव उछल गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई पैरा खेलों में संदीप ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण