पानीपत। शहीदी दिवस के अवसर पर पानीपत के सेक्टर 13-17 में चल रहे 3 दिवसीय अखिल भारतीय फ्रीस्टाइल 1 करोड़ की इनामी राशि वाली कुश्ती प्रतियोगिता में इस बार भी रेलवे की टीम विजेता रही। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेमचंद लोचब खेल अधिकारी रविंदर कुमार ने स्वर्ण पदक जीतने वाले रेलवे के पहलवानों को बधाई दी है।
टीम के कोच ओलंपियन ज्ञानसिंह सहरावत ने बताया कि रेलवे की जीत पर पहलवान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। रेलवे के अर्जुन अवॉर्डी कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में अंतिम दिन तीसरे और चौथे स्थान के साथ फाइनल मुकाबले भी खेले गए, जहां रेलवे के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती।
टीम के 2 अन्य प्रशिक्षक मनोज कुमार और रिछपाल पाल ने रेलवे की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत ही नजदीकी मुकाबले में हरियाणा के साथ खेलते हुए रेलवे के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल कौशल का प्रदर्शन किया जिससे हम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे।
हरियाणा की खिलाड़ी पूजा ढांडा ने अपना फाइनल मुकाबला सबसे पहले 2 मिनट 44 सेकंड में ही जीत लिया। समय के मामले में दूसरे स्थान पर रेलवे की साक्षी रहीं जिन्होंने 3 मिनट 42 सेकंड में मुकाबला जीता।
प्रतियोगिता का सबसे अंतिम मुकाबला हैवीवेट वर्ग में हरियाणा के मौसम खत्री और रेलवे के सुमीत मलिक के बीच हुआ। 2016 के इसी दंगल में जहां मौसम ने सुमीत मलिक को हराया था, वहीं इस बार सुमीत मलिक ने 2 बार के विजेता मौसम खत्री को हराकर पुरानी हार का बदला लिया। 10 में से 6 भार वर्ग में रेलवे, 3 में हरियाणा और 1 में पंजाब के पहलवान ने प्रथम स्थान पाया। रेलवे प्रथम, हरियाणा द्वितीय, उत्तरप्रदेश तृतीय, दिल्ली चौथे, पंजाब 5वें, राजस्थान 6ठे, महाराष्ट्र 7वें और मध्यप्रदेश की टीम 8वें स्थान पर रही।
विभिन्न भार वर्ग के परिणाम
50 किलोग्राम महिला : इस कैटेगरी में रेलवे की सीमा और हरियाणा की निर्मलादेवी के बीच हुआ। पहले हॉफ में निर्मला 1-0 से आगे थी। दूसरे हॉफ में भी काफी देर तक निर्मला आगे रही लेकिन अंतिम 10 सेकंड में सीमा बिसला ने 5 अंक जुटाकर 5-4 से कुश्ती जीती।
53 किलोग्राम महिला : इसमें हरियाणा की पिंकी और रेलवे की ललिता के बीच मुकाबला हुआ। पहले हॉफ में रेलवे की ललिता 1-0 से आगे थी। हॉफ के बाद पिंकी ने काफी प्रयास किया, लेकिन 6 मिनट का पूरा समय बीतने के बाद ललिता ने 3-1 से कुश्ती जीत ली।
57 किलोग्राम महिला : इसमें हरियाणा की पूजा ढांडा और रेलवे की राज के मध्य मुकाबला हुआ और पूजा ने पहले ही हॉफ में 2 मिनट 44 सेकंड के अंदर अपनी 12-2 से एकतरफा अपनी कुश्ती जीती।
62 किलोग्राम महिला : यह मुकाबला हरियाणा की मानसी और रेलवे की साक्षी मलिक के मध्य हुआ। साक्षी ने शुरुआत की कुछ सेकंड में ही 6 अंक की लीड बना ली थी। इसके बाद सेकंड हॉफ शुरू होते ही 3 मिनट 42 सेकंड में अपनी कुश्ती 10-0 से एकतरफा जीत ली।
72 किलोग्राम महिला : यह मुकाबला पंजाब की गुरशरण और रेलवे की किरन के बीच हुआ। पंजाब की गुरशरण ने पूरे 6 मिनट लिए लेकिन 5-0 से अपना मुकाबला जीता।
57 किलोग्राम पुरुष : हरियाणा के रवि कुमार और यूपी के संदीप तोमर में हुआ। रवि कुमार ने 5 मिनट 18 सेकंड में 12-2 से कुश्ती जीती।
65 किलोग्राम पुरुष : रेलवे के बजरंग पुनिया ने हरियाणा के रजनीश को 9-0 से हराया।
74 किलोग्राम पुरुष : यह मुकाबला हरियाणा के अमित धनखड़ और रेलवे के जितेंद्र में हुआ। जितेन्द्र पहले हॉफ में 1-0 से आगे थे और अंत तक बढ़त बनाए रखते हुए 3-1 से कुश्ती जीती।
86 किलोग्राम पुरुष : हरियाणा के दीपक पुनिया और रेलवे के गोपाल यादव में हुआ। पूरे 6 मिनट तक रोचक मुकाबला चला और दीपक ने 3-1 से अंतिम समय में कुश्ती जीती।
97 प्लस किलोग्राम : प्रतियोगिता का सबसे अंतिम मुकाबला हरियाणा के मौसम खत्री और रेलवे के सुमीत मलिक में हुआ। सुमीत मलिक ने 6-0 से एकतरफा यह कुश्ती जीती।
पूजा ढांडा ने 2.44 मिनट में जीता फाइनल। सुमीत मलिक ने मौसम खत्री को हराकर पहले दंगल की हार का बदला लिया।