नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़ने के आरोपों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर रविवार को देश के दिग्गज पहलवानो ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कई पहलवान जंतर मंतर पर एकत्र हुये। उनकी मांग थी कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करे।
उन्होने कहा कि इतने संगीन आरोप के बावजूद महासंघ कौन चला रहा है। कम से कम सरकार यौन उत्पीड़न पर कार्रवाई कर सकती है। हम न्याय की मांग कर रहे हैं। हम विरोध जारी रखेंगे।रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, कि महिला पहलवानाे ने जांच समिति के सामने अपना पक्ष प्रस्तुत किया है मगर रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। दो दिन पहले एक नाबालिग समेत सात लड़कियों ने कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।