Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हॉकी के खुमार में डूबा भुवनेश्वर, माधुरी और शाहरुख होंगे आकर्षण का केंद्र

हमें फॉलो करें हॉकी के खुमार में डूबा भुवनेश्वर, माधुरी और शाहरुख होंगे आकर्षण का केंद्र
, सोमवार, 26 नवंबर 2018 (23:30 IST)
भुवनेश्वर। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने विश्व कप हॉकी के मंगलवार को यहां होने वाले उद्घाटन समारोह में आकर्षण का केंद्र होंगी जिसमें शाहरुख खान भी शिरकत करेंगे। विश्व कप पुरुष हॉकी के उद्घाटन समारोह के लिए अब जबकि कुछ ही घंटे बचे हुए हैं, तब खेल राजधानी के रूप में तेजी से अपनी पहचान बना रहे भुवनेश्वर पर पूरी तरह से हॉकी का खुमार छा चुका है।
 
 
16 टीमों में से अधिकतर टीमें 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच होने वाले विश्व कप के लिए यहां पहुंच चुकी है। कलिंग स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है, जहां उद्घाटन समारोह होगा और मैच खेले जाएंगे। ओडिशा के खेल सचिव विशाल देव ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने सोमवार शाम को यहां पहुंचीं। वे मंगलवार को उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी।
 
अधिकारी ने कहा कि माधुरी 'धरती का गीत' नामक नृत्य नाटिका में 1,000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगी। इस नृत्य नाटिका की लेखिका और निर्देशिका नुपुर महाजन हैं और माधुरी इसमें धरती मां की भूमिका निभाएगी।
 
शाहरुख खान मंगलवार को यहां पहुंचेंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद मुंबई रवाना हो जाएंगे। ओडिया फिल्मों के कलाकार सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहू भी अपने कार्यक्रम पेश करेंगे। देव ने कहा कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने बुधवार को कटक में होने वाले दूसरे उद्घाटन समारोह में भाग लेने की पुष्टि कर दी है तथा मशहूर संगीत निर्देशक एआर रहमान भुवनेश्वर और कटक में कार्यक्रम पेश करेंगे।
 
पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने सोमवार को सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की और कहा कि टीमों के लिए हवाई अड्डे से लेकर होटल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा स्टेडियम की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। कलिंग स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कुछ सितारों के भी उपस्थित रहने की संभावना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यासिर शाह की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड, पारी से हार का खतरा