Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना के कारण दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार Wimbledon रद्द

हमें फॉलो करें कोरोना के कारण दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार Wimbledon रद्द
, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (23:51 IST)
लंदन। दुनिया भर के खेल कैलेंडर को तहस नहस करने वाली कोरोना वायरस महामारी के कारण बुधवार को विम्बलडन रद्द कर दिया गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार यह सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट रद्द किया गया है। 
 
ऑल इंग्लैंड क्लब ने आपात बैठक के बाद यह घोषणा की कि इस साल यह टूर्नामेंट नहीं होगा। विम्बलडन क्लब के ग्रासकोर्टपर 29 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना था।

आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘बड़े खेद के साथ ऑल इंग्लैंड क्लब के बोर्ड और चैंपियनशिप की प्रबंध समिति ने आज फैसला किया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण विम्बलडन 2020 नही खेला जा सकेगा।’ अब अगला सत्र 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच होगा। 
 
यह टूर्नामेंट पहली बार 1877 में खेला गया और उसके बाद से हर साल होता आया है। सिर्फ 1915 से 1918 के बीच प्रथम विश्व युद्ध के दौरान और 1940 से 1945 के बीच दूसर विश्व युद्ध के दौरान यह नहीं खेला गया। 
 
इसके साथ ही एटीपी और डब्ल्यूटीए ने विम्बलडन की तैयारी के लिए होने वाले टूर्नामेंट भी रद्द कर दिए हैं। अब नया सत्र 13 जुलाई से पहले शुरू नहीं हो सकेगा। 
 
कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक स्थगित हो चुके हैं। विम्बलडन इस महामारी के कारण रद्द होने वाला पहला ग्रैंडस्लैम है। 
 
मई में होने वाला फ्रेंच ओपन अब सितंबर के आखिर में होगा। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच न्यूयार्क में खेला जाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेलारुस में फुटबॉल प्रशंसकों ने कोरोना के चलते स्टेडियम जाना बंद किया