Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब सेरेना ने पूछा, कहां है पेंग शुआई? पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप के बाद गायब हुई चीनी टेनिस खिलाड़ी

हमें फॉलो करें अब सेरेना ने पूछा, कहां है पेंग शुआई? पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप के बाद गायब हुई चीनी टेनिस खिलाड़ी
, शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (18:08 IST)
चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई की गुमशुदगी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जापानी टेनिस खिलाड़ी नोआमी ओसाका के बाद अब अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी 2 हफ्ते से गायब पेंग शुआई को लेकर हैशटैग #WhereisPengShuai के नाम से चिंता व्यक्त की है। 
 
सेरेना विलियम्स ने ट्विटर पर लिखा कि मैं पेंग शुआई से संबंधित खबर सुनकर काफी ज्यादा विचलित हूं। मैं आशा करती हूं कि शुआई सुरक्षित हो और जल्द से जल्द वापस आ जाए। इस घटना की जांच होनी चाहिए और हमें चुप नहीं होना चाहिए। मैं उनको और उनके परिवार को इस कठिन समय में अपना प्रेम भेजती हूं। 
webdunia
कल जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने कहा था कि वह साथी खिलाड़ी पेंग शुआई के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं जो चीन में एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद गायब हैं।
 
जापान की दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी और पूछा कि पेंग शुआई कहां हैं?
 
पेंग शुआई कहां हैं? हैशटैग के साथ ओसाका ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आपकी नजरें खबरों पर हैं या नहीं लेकिन हाल में मुझे एक साथी खिलाड़ी के बारे सूचित किया गया जो अपने यौन उत्पीड़न का खुलासा करने के कुछ देर बाद गायब हो गई। आवाज को दबाना किसी भी कीमत पर सही नहीं है। ’
 
ओसाका ने उम्मीद जताई कि पेंग और उनका परिवार ‘सुरक्षित और ठीक’ होगा।ओसाका ने लिखा, ‘‘मौजूदा स्थिति को लेकर मैं स्तब्ध हूं। मैं उसके लिए प्यार और आशा की किरण भेज रही हूं।’’
 
दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सहित अन्य शीर्ष खिलाड़ी और महिला तथा पुरुष पेशेवर टेनिस टूर के आयोजक डब्ल्यूटीए और एटीपी से दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन के आरोपों की विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं।
 
क्या था मामला
 
पेंग ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा था कि एक पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया।
 
चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो में पेंग के पुष्ट अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया  और चीन की पूरी तरह से सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया ने इस मुद्दे पर सभी तरह की खबरों को दबा दिया गया।
webdunia
35 साल की पेंग ने लिखा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य झेंग गाओली ने तीन साल पहले टेनिस के दौर के बाद लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया था। इस घटना के दौरान झेंग की पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थी।पेंग ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि सात साल पहले भी उन दोनों के बीच यौन संबंध बने थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB के जोड़ीदार एबी को कोहली ने बताया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत ने ऐसे दी विदाई