वीवो बना प्रो कबड्डी का टाइटल प्रायोजक, 300 करोड़ का करार

Webdunia
मंगलवार, 9 मई 2017 (07:32 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टाइटल प्रायोजक चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो अब प्रो कबड्डी लीग की भी टाइटल प्रायोजक बन ग है। वीवो को प्रो कबड्डी का पांच वर्षों के लिए टाइटल प्रायोजक बनाया गया है और पांच साल का यह करार 300 करोड़ रुपए का है।
                       
वीवो को प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिए टाइटल प्रायोजक बनाने की सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की गई। पांचवां सत्र जुलाई से शुरू होगा। इस अवसर पर प्रो कबड्डी के प्रसारक स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता और वीवो इंडिया के सीईओ केंत चेंग मौजूद थे। 
          
इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा, 'प्रो कबड्डी का पांचवां सत्र विशाल एवं भव्य होने जा रहा है। पांचवें सत्र के साथ ही देश की सबसे बड़ी खेल लीग बन जाएगी। पिछले चार सत्रों में जहां आठ टीमें थी वहां इस बार चार टीमें बढ़ाकर इसे 12 टीमों की लीग कर दिया है।'
                      
संजय गुप्ता ने कहा, 'पिछले चार सत्रों में हर सत्र में 60-60 मैच खेले गए थे लेकिन टीमें बढ़ जाने से इस बार मैचों की संख्या 130 से ज्यादा पहुंच जाएगी और लीग तीन महीने से ज्यादा समय चलेगी। यह लीग टीवी रेटिंग के मामले में फीफा विश्व कप से भी आगे निकल गई है।'
                       
आईपीएल के पहले से प्रायोजक चल रहे वीवो इंडिया के सीईओ केंत चेंग ने कहा, 'यह भारत की सफल लीगों में से एक है और बहुत कम समय में इसने बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। हमें खुशी है कि हम इस कबड्डी लीग के टाइटल प्रायोजक बने हैं। हम जल्द ही हॉकी इंडिया लीग से अपने जुड़ाव की घोषणा करेंगे।' (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More