2 साल बाद वनडे टीम में वापसी, फूले नहीं समा रहे हैं मोहम्मद श‍मी

Webdunia
मंगलवार, 9 मई 2017 (00:51 IST)
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दो साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी से फूले नहीं समा रहे हैं और उनका कहना है कि वह इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन करेंगे।
                       
26 वर्षीय शमी को इंग्लैंड में एक जून से होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए सोमवार को घोषित 15 सदस्य भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शमी ने अपने 47 वनडे में से आखिरी वनडे 26 मार्च 2015 को सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप में खेला था। इसके बाद वह अपनी चोटों से परेशान रहे थे।
                       
47 वनडे मैचों में 87 विकेट हासिल कर चुके तेज गेंदबाज ने अपनी वापसी पर कहा, लंबे समय बाद मैं भारतीय टीम में लौट रहा हूं। दो साल एक लंबा अरसा होता है। चोट के बाद मैंने इस बात पर फोकस किया कि मैं अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दूं। मैंने अपना वजन भी कम किया है और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया है।
                         
भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले शमी ने कहा, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ करूं। मै चाहता हूं कि मैंने जहां से छोड़ा था वहीं से शुरुआत करूं।
 
पिछले दो साल में ज्यादातर टेस्ट खेलने वाले शमी ने कहा कि उनके लिए आईपीएल 10 में खेलना एक वरदान रहा। उन्होंने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुझे खुद को टेस्ट करना था और आईपीएल से मुझे अपनी फिटनेस आंकने के लिए आठ-दस मैच खेलने को मिल गए। मैं अब पूरी मैच फिटनेस के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरूंगा।
 
आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे शमी ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के कप्तान और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा, लंबे समय बाद मैं यहां आया और नेट अभ्यास तथा मैच के दौरान जहीर भाई से लगातार बातचीत होती रही और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय तेज आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए शमी ने कहा, निश्चित रूप से यह एक बेहतरीन तेज आक्रमण है। हमें देखना होगा कि हम एक दूसरे को कितना सपोर्ट कर पाते हैं और एक इकाई के रूप में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।
            
शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब बचाने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, हमें शत-प्रतिशत उम्मीद है कि हम अपने खिताब का बचाव करेंगे। हमें अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करनी होगी। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम जीजान लड़ा देंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More