Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शानदार रही विजेंदर की वापसी, The Jungle Rumble में बहुत पीटा घाना के मुक्केबाज को

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vijender Singh
, गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (13:55 IST)
रायपुर: भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बुधवार को यहां घाना के इलियासू सूले को हराकर जीत की राह पर वापसी की।विजेंदर ने इलियासू को नॉकआउट किया।मुक्केबाजी में भारत का पहला ओलंपिक और पुरुष विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने वाले विजेंदर ने पूरे मुकाबले के दौरान इलियासू पर दबदबा बनाए रखा।

विजेंदर ने छह दौर के मुकाबले के दूसरे दौर में ही गत राष्ट्रीय पश्चिम अफ्रीका मुक्केबाजी यूनियन चैंपियन इलियासू को रिंग में गिरा दिया।

बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेंदर ने सिर्फ पांच मिनट और सात सेकेंड में घाना के मुक्केबाज को नॉकआउट कर दिया जिन्होंने इससे पहले अपने सभी मुकाबले नॉकआउट से जीते थे।
Vijender Singh

विजेंदर की पेशेवर मुक्केबाजी में यह 13वीं जीत है। उन्हें पेशेवर सर्किट में एकमात्र हार पिछले साल मार्च में मिली थी जब वह रूस के आर्तिश लोपसान से हार गए थे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मिले थे विजेंदर सिंह

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष आठ जून को मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात की थी और छत्तीसगढ़ में पेशेवर मुक्केबाजी मैच का आयोजन करने के लिए अनुरोध किया था ।
Vijender Singh

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को एक खेल राज्य के रूप में बदलने का उनका प्रयास जारी है और यह मुकाबला उसे मजबूती देगा ।विजेंदर और घाना के एलियासु सुले के नाम आठ-आठ नॉकआउट जीत हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या चहल भी अलग होने वाले हैं धनाश्री से? सोशल मीडिया पर उड़ी खबर