वीनस विलियम्स बीएनपी ओपन के क्वार्टर फाइनल में, जोकोविच और ओसाका हुए बाहर

Webdunia
बुधवार, 13 मार्च 2019 (15:37 IST)
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। बीएनपी पारिबस ओपन में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के लिए दिन अच्छा नहीं रहा, जिसमें दुनिया के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गए। वहीं वीनस विलियम्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, उन्होंने मोना बार्थेल को 6-4, 6-4 से मात दी।

जोकोविच और फिलिप कोलश्रेबर के बीच तीसरे दौर का मैच रात को बारिश के कारण रोकना पड़ा था, जो मंगलवार को शुरू हुआ, लेकिन इसमें जर्मनी के गैर वरीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के पांच बार के चैंपियन जोकोविच पर 6-4, 6-4 से जीत हासिल की।

कोलश्रेबर का सामना गेल मोंफिल्स से होगा। वहीं ओसाका को चौथे दौर के मुकाबले में महज एक घंटे में बेलिंडा बेनसिच से 3-6, 1-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। ओसाका ने एक साल पहले इंडियन वेल्स में खिताब जीता था। महिलाओं के चौथे दौर के मुकाबले में सिमोना हालेप को मार्केटा वोनद्रोसोवा से हार मिली।

वहीं वीनस विलियम्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, उन्होंने मोना बार्थेल को 6-4, 6-4 से मात दी। जोकोविच हालांकि युगल में बने हुए हैं, वे फैबियो फोगनिनी के साथ जोड़ी बनाए हैं। दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी केई निशिकोरी, मारिन सिलिच और दानिल मेदवेदेव भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख