यूएस ओपन : फ्रांसीसी खिलाड़ी कॉर्नेट के कोर्ट पर शर्ट बदलने से मचा हंगामा

Webdunia
गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (12:13 IST)
न्यूयार्क। एलीज कॉर्नेट का गर्मी की वजह से यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान कोर्ट पर ही अपनी शर्ट बदलने की घटना पर नया विवाद पैदा हो गया है और यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) का मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था।
 
 
बहुत तेज गर्मी के कारण दस मिनट तक कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है। ऐसे ही ब्रेक के दौरान कॉर्नेट ने पसीने से तर अपनी शर्ट बदल दी थी। वह फिर से खेल शुरू होने से पहले तेजी से शर्ट बदलकर कोर्ट पर पहुंची लेकिन उन्होंने उसे उल्टा पहन दिया। कार्नेट को इसका अहसास नहीं था लेकिन उनके पुरूष मित्र ने इस तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया।
 
ऐसी स्थिति में कार्नेट ने बेसलाइन के पीछे खड़े होकर अपनी शर्ट निकाली और फिर उसे सीधे पहन लिया। चेयर अंपायर क्रिस्टियन रस्क ने इसके बाद कॉर्नेट को चेतावनी दी। फ्रांसीसी खिलाड़ी इस मैच में स्वीडन की योहाना लार्सेन से 4-6 6-3 6-2 से हार गई थी।
 
कॉर्नेट ने बाद में कहा कि निश्चत तौर पर जब मैंने तेजी से शर्ट बदली और उन्होंने मुझे आचार संहिता के उल्लंघन की चेतावनी दी तो मैं हैरान थी। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैंने उन्हें बताया कि यह बहुत अजीब है।
 
यूएसटीए भी कार्नेट से सहमत लगता है। यूएस ओपन के आयोजक यूएसटीए ने बयान में कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी नीति को स्पष्ट किया है कि आगे ऐसा नहीं होगा। सौभाग्य से उसे केवल चेतावनी दी गई तथा किसी तरह की सजा या जुर्माना नहीं लगाया गया।
 
रस्क के फैसले की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। इनमें तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मर्रे की मां जूडी भी शामिल हैं। यूएस ओपन में दो बार की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका ने भी चेयर अंपायर के फैसले की आलोचना की।
 
अजारेंका ने कहा कि अगर मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हूं तो उन्हें ब्लीप बजाकर काट दिया जाएगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद था। उसने (कार्नेट ने) कुछ भी गलत नहीं किया। यह किसी भी तरह से अपमानजनक नहीं था। उसने शर्ट गलत पहन ली थी और इसलिए उसे बदला। मुझे नहीं लगता कि इस पर बहस होनी चाहिए थी। मुझे खुशी है कि उन्होंने माफी मांग ली है और उम्मीद है आगे ऐसा नहीं होगा।
 
महिलाएं पेशेवर टेनिस मैचों के दौरान कोर्ट पर बमुश्किल ही कपड़े बदलती हैं जबकि पुरूष हर समय अपनी शर्ट बदलते रहते हैं। मंगलवार को ही 13 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच गर्मी से राहत पाने के लिए चेंजओवर के समय शर्ट निकालकर बैठे रहे।
 
महिला टेनिस टूर डब्ल्यूटीए ने भी अंपायर की चेतावनी को ‘अनुचित’ करार दिया। उसने कहा कि कॉर्नेट ने जो कुछ किया उससे उसे रोकने के लिए कोई नियम नहीं है। डब्ल्यूटीए ने कहा कि एलाइज ने कुछ भी गलत नहीं किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सेमसन T20I इतिहास में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

सूर्यकुमार ने रोहित से सीखा: जब आप हारते हैं तो जीवन में संतुलन महत्वपूर्ण हो जाता है

राहुल का खराब प्रदर्शन जारी, फिर चरमराया भारत ए का शीर्ष क्रम

42 साल के जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों खेलना चाहते हैं IPL

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल के ऐसे उड़े डंडे कि आपकी हंसी छूट जाएगी

अगला लेख
More