Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुशील कुमार ने पदक जीतने वालों को दिया अनोखा तोहफा

हमें फॉलो करें सुशील कुमार ने पदक जीतने वालों को दिया अनोखा तोहफा
नई दिल्ली , रविवार, 6 अगस्त 2017 (19:17 IST)
नई दिल्ली। डैफलम्पिक पदक विजेता पहलवानों को सम्मानित करने में दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार आगे आए हैं और उन्होंने उन्होंने इन खेलों में पदक जीतने  वाले पहलवानों वीरेन्द्र और अजय को यहां छत्रसाल स्टेडियम में सम्मानित किया। वीरेन्द्र  ने हाल में तुर्की में हुए डैफलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि अजय को कांस्य पदक  हासिल हुआ था। दोनों पहलवान गुरु हनुमान अखाड़े में अभ्यास करते हैं। 
 
इस अवसर पर सुशील और उनके गुरु सतपाल ने वीरेन्द्र को 1 भैंस, 50 किलो बादाम और  1 कनस्तर देसी घी के साथ सम्मानित किया गया जबकि अजय को स्कूटी और बादाम-घी  इनाम में दिए गए। 
 
सुशील ने कहा कि उन्हें इन पहलवानों की कामयाबी पर गर्व है। इन्हें प्रोत्साहन की जरूरत  है। उन्होंने कहा कि वह वीरेन्द्र से दंगल में कुश्ती लड़ चुके हैं और उनमें आगे बढ़ने की  काफी संभावनाएं छिपी हैं। 
 
द्रोणाचार्य अवॉर्डी सतपाल ने भारत के स्वर्णिम अतीत का हवाला देते हुए कहा कि  पहलवानों को आगे बढ़ाने के लिए व्यावसायिक घरानों का आगे आना अच्छा संकेत है।  उन्होंने इन पहलवानों को राष्ट्र की धरोहर बताया। 
 
इन दोनों पहलवानों के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महासिंह राव ने कहा कि यह  वीरेन्द्र का इन खेलों में तीसरा गोल्ड है। उन्होंने इससे पहले 2005 और 2013 में भी  गोल्ड जीते थे जबकि 2009 में उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदाई रेस में हारे बोल्ट, गेटलिन ने जीता गोल्ड