लिएंडर पेस बोले, सुमीत नागल की असली चुनौती अब शुरू होगी

Webdunia
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (18:52 IST)
मुंबई। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने शुक्रवार को यहां कहा कि हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुमीत नागल की असली चुनौती अब शुरू होगी, क्योंकि सबको उनके खेलने के तौर-तरीके के बारे में पता है।
 
नागल ने यूएस ओपन के पहले दौर के मुकाबले में टेनिस के महान खिलाड़ियों में शामिल में रोजर फेडरर को कड़ी चुनौती देकर सुर्खियां बटोरी थीं। पेस ने पत्रकारों से कहा कि वह शानदार प्रदर्शन था। मैंने सुमीत को पिछले कई वर्षों से देखा है। उसके विंबलडन जूनियर में युगल चैंपियन बनने से पहले मैं उसके साथ कनाड़ा में खेला है।
 
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पेस यहां 'टेनिस प्रीमियर लीग' के प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस लीग में वे एक टीम के सहमालिक हैं। उन्होंने कहा कि उनका बैकहैंड शानदार है और उनके पैरों में काफी जान है। मुझे लगता है कि वे काफी प्रतिभाशाली है। उनके लिए असली चुनौती अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा। पेस ने कहा कि नागल ने फेडरर जैसे खिलाड़ी को चुनौती देते देखना शानदार रहा।
 
उन्होंने कहा कि यूएस ओपन के लिए क्वालीफाई करना अपने आप में शानदार है, मैंने खुद भी ऐसा किया है। मुख्य कोर्ट पर रोजर फेडरर के खिलाफ खेलना काफी चुनौतीपूर्ण काम था लेकिन मुझे लगा कि उसने खुद को बहुत अच्छे से संभाला था।
 
पेस ने रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन की भी तारीफ करते कहा कि इसी तरह अगर आप रामकुमार रामनाथन जैसे उनके समकालीनों को देखते हैं, तो उन्होंने पिछले साल न्यूपोर्ट (हॉल ऑफ फेम क्लासिक ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट) में शानदार प्रदर्शन किया। वे फाइनल में पहुंचे और उन्हें फाइनल जीतना चाहिए था, लेकिन स्टीव जॉनसन से हार गए।
 
उन्होंने कहा कि प्रजनेश भी अच्छे खिलाड़ी के तौर पर उभर रहे हैं। उन्होंने कुछ शानदार नतीजे हासिल किए हैं। 
पेस ने क्रिकेट और फुटबॉल में आईपीएल और आईएसएल जैसी सफल लीगों का उदाहरण देते हुए कहा कि इस साल भारतीय डेविस कप खिलाड़ी टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) में खेलने के लिए तैयार हैं जिसका आयोजन मुंबई में होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

अगला लेख
More