कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा ने दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट का 100 मीटर रिले दौड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गौड़ा ने 100 मीटर की रेस मात्र 9.55 सेकंड में पूरी की जबकि बोल्ट ने 100 मीटर रिले दौड़ 9.58 सेकंड में पूरी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
सोशल मीडिया पर श्रीनिवास का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ट्विटर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस युवक ने 100 मीटर की एक रेस महज 9.55 सेकंड में पूरी कर ली।
ट्विटर यूजर्स के दावे के मुताबिक श्रीनिवास ने यह रिकॉर्ड एक भैंसा दौड़ में बनाया जिसे 'कंबाला' नाम से बुलाया जाता है। यह दौड़ पानी भरे धान के खेत में आयोजित की जाती है। श्रीनिवास ने इस रेस में 142.5 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की। इसका मतलब हुआ कि उसने 100 मीटर की दूरी सिर्फ 9.55 सेकंड में पूरी की।
श्रीनिवास की काबिलियत को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ओलंपिक में भेजने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को श्रीनिवास को ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था करना चाहिए।