बारासात/ नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का हिस्सा और टेबल टेनिस में राष्ट्रीय चैंपियन सौम्यजीत घोष पर 18 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है, वहीं भारतीय ओलंपिक संघ ने इस मामले में कानून के हिसाब से कार्रवाई करने की बात कही है।
ओलंपियन सौम्यजीत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के बारासात महिला पुलिस स्टेशन में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि सौम्यजीत ने शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया।
महिला का दावा है कि उसका भारतीय खिलाड़ी के साथ पिछले तीन वर्षों से संबंध है। पीड़िता ने कहा कि हम पिछले तीन वर्षों से रिश्ते में हैं और इसी दौरान सौम्यजीत ने मेरा बलात्कार किया। उसने मुझसे शादी का वादा भी किया लेकिन बाद में इससे इंकार कर दिया।
लड़की का दावा है कि वर्ष 2014 में वह जब 15 वर्ष की थीं तभी सौम्यजीत से उनकी मुलाकात हुई थी। 24 वर्षीय सौम्यजीत 4 अप्रैल से शुरू हो रहे गोल्डकोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 10 सदस्यीय सदस्यीय टेबल टेनिस टीम का हिस्सा हैं। सौम्यजीत का यह मामला दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल के विदाई समारोह में भी गुरुवार को जमकर उठा। (वार्ता)