नई दिल्ली। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के पहले राउंड में हार जाने के बावजूद एक स्थान के सुधार के साथ ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर 2 बन गई हैं।
सिंधू ने लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद नंबर 2 रैंकिंग हासिल की है। वह पिछले वर्ष नवंबर में 2 रैंकिंग पर थीं लेकिन इसके बाद वह 3, फिर 4 और वापिस 3 स्थान पर आ गई थीं। सिंधू 2018 में 15 मार्च से 18 अक्टूबर तक 3 नंबर पर थीं लेकिन गुरुवार को जारी रैंकिंग में उन्हें 2 स्थान मिल गया है।
डेनमार्क ओपन की विजेता ताइपे की तेई जू यिंग अपने नंबर 1 स्थान पर बनी हुई हैं। डेनमार्क ओपन के फाइनल में जू यिंग से हारने वाली भारत की साइना नेहवाल ने 1 स्थान का सुधार किया है और वह 9वें नंबर पर आ गई हैं। जापान की अकाने यामागुची ने अपना 2 स्थान गंवाया है और वह 3 नंबर पर खिसक गई हैं। ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन 1 स्थान के सुधार के साथ 4 नंबर पर पहुंच गई हैं।
डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष रैंकिंग में अपना 6वां स्थान बरकरार रखा है। जापान के केंतो मोमोता नंबर वन पर बने हुए हैं। एच एस प्रणय 2 स्थान गिरकर 17वें नंबर पर खिसके हैं जबकि समीर वर्मा 5 स्थान के सुधार के साथ टॉप 20 में शामिल होते हुए 18वें नंबर पर पहुंचे हैं।
पुरुष युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 1 स्थान गिरकर 25वें नंबर पर खिसके हैं। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी 3 स्थान के सुधार के साथ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी 21वें स्थान पर बने हुए हैं।