Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बिंद्रा, नारंग के उपयोगी टिप्स से मिली मदद : रवि कुमार

हमें फॉलो करें बिंद्रा, नारंग के उपयोगी टिप्स से मिली मदद : रवि कुमार
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (19:00 IST)
नई दिल्ली। राइफल निशानेबाज रवि कुमार का विश्व कप फाइनल में आगाज भले ही वैसा नहीं हुआ हो, जैसा वे चाहते थे। लेकिन उनका कहना है कि अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग से मिली टिप्स से निश्चित रूप से उन्हें बेहतर बनने में मदद मिली। 
 
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में भाग ले रहे कुमार 8 निशानेबाजों में 123.4 अंक से निचले स्थान पर रहे। उच्च स्कोर वाले फाइनल के बाद इस 27 वर्षीय ने निराशा व्यक्त की लेकिन वे जानते हैं कि वे ओलंपिक चैंपियन बिंद्रा और लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता नारंग जैसे लोगों से सलाह मिलने के बाद वे बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।
 
मेरठ के एयरफोर्स निशानेबाज ने कहा कि मैं अभी शुरुआत ही कर रहा हूं। जब मैं किसी भी तरह की परेशानी में होता हूं तो मैं खेल के तकनीकी पहलू से लेकर मानसिक पहलू तक उनकी मदद लेता हूं। वे हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते हैं। यह पूछने पर कि उन्हें किस पहलू में सुधार करने की जरूरत है? तो उन्होंने फाइनल्स का जिक्र करतेकहा कि यह (फाइनल्स) ही वह क्षेत्र है, जहां मुझे काम करने की जरूरत है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यूरेटर विवाद के बाद विनोद राय ने किया एसीयू का बचाव