Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2 गोल्ड जीतने वाली शीतल देवी को आनंद महिंद्रा ने दिया कंपनी की कोई भी कार चुनने का मौका

हमें फॉलो करें 2 गोल्ड जीतने वाली शीतल देवी को आनंद महिंद्रा ने दिया कंपनी की कोई भी कार चुनने का मौका
, सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (15:27 IST)
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा की चीन के हांगझोउ में हुए एशियाई पैरा खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली शीतल देवी को कंपनी कोई भी कार चुनने की पेशकश की एथलीटों ने सराहना की हैं।जम्मू-कश्मीर के एथलीटों ने पैरा एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी के लिए महिंद्रा की कोई कार देने की पेशकश के लिए महिंद्रा समूह के अध्यक्ष की प्रशंसा की है।

शीतल जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले की रहने वाली हैं और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा की प्रशिक्षु हैं।आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, “मैं अपने जीवन में कभी भी छोटी-मोटी समस्याओं के बारे में शिकायत नहीं करूँगा। शीतल देवी आप हम सभी के लिए एक शिक्षक हैं। कृपया हमारी रेंज में से आप कोई भी कार अपने लिए चुनें और हम उसे आपके उपयोग के हिसाब से कस्टमाइज कर पुरस्कार के रूप में देंगें।”
webdunia

आनंद महिंद्रा की इस पहल को लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। इसे भारतीय पैरा खेलों के लिए एक उपलब्धि बता रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी और भारतीय वुशु टीम के कोच कुलदीप हांडू ने यूनीवार्ता को बताया, “मैं किश्तवाड़ की पैरा तीरंदाज शीतल देवी को सम्मानित करने के आनंद महिंद्रा के नेक कदम और पहल से अभिभूत हूं।”

अंतरराष्ट्रीय तलवारबाज राशिद अहमद चौधरी ने कहा, “प्रसिद्ध पैरा तीरंदाज़ शीतल देवी को प्रतिष्ठित खेलों में दोहरा स्वर्ण पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई।”उन्होंने कहा, “आनंद महिंद्रा द्वारा उन्हें कार की पेशकश करके उनकी स्वीकृति एक अद्भुत और उत्साहजनक पहल है और इसी तरह, कई अन्य व्यावसायिक घरानों को भारतीय युवाओं को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि प्रतिभा देश के हर कोने में है जो वैश्विक स्तर पर चमक सकती है।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केएल राहुल ने जीता बेस्ट फील्डर मेडल, कोच टी दिलीप ने दूसरी बार नवाजा