Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

घुटने की चोट के कारण सेरेना हटीं, नंबर एक खिलाड़ी ओसाका हारीं, फेडरर अगले दौर में

हमें फॉलो करें घुटने की चोट के कारण सेरेना हटीं, नंबर एक खिलाड़ी ओसाका हारीं, फेडरर अगले दौर में
मियामी , रविवार, 24 मार्च 2019 (13:04 IST)
मियामी। सेरेना विलियम्स ने घुटने की चोट के कारण मियामी ओपन एटीपी-डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया जबकि शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नाओमी ओसाका तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। वहीं पुरुषों में रोजर फेडरर को क्वालीफायर राडू एलबोट से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वे तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।
 
सेरेना का टूर्नामेंट से हटना उम्मीद के विपरीत था, क्योंकि उनके चोटिल होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा था। उन्होंने पहले दौर में रेबेका पीटरसन को 6-3, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी थी। सेरेना ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी स्वास्थ्य संबंधित किसी मुद्दे का जिक्र नहीं किया था। इससे उनकी प्रतिद्वंद्वी 18वीं वरीयता प्राप्त कियांग वांग चौथे दौर में पहुंच गईं।
 
इसके 2 घंटे से कम समय में ही ओसाका तीसरे दौर के मुकाबले में ताईवान की सिए सु वेई से 4-6, 7-6, 6-3 से हारकर बाहर हो गईं। वहीं यहां 3 बार के चैंपियन फेडरर ने दूसरे दौर में राडू एलबोट को 4-6, 7-5, 6-3 से मात दी। पुरुष वर्ग में जो वरीय खिलाड़ी बाहर हुए, उनमें कारेना खाचानोव, डिएगो श्वार्टजमैन, गुईडो पेला, स्टैन वावरिंका और स्टीव जॉनसन हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल में पहला मैच जीतकर भी खुश नहीं हैं धोनी, जानिए क्या है वजह?