बिशकेक (किर्गीस्तान)। भारत सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के आखिरी दिन आज यहां पदक जीतने में नाकाम रहा हालांकि भारतीय टीम टूर्नामेंट में कुल आठ पदक जीतने में सफल रही। भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 6 कांस्य पदक जीते।
भारत के श्रवण ने आज पुरुषों 61 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में में जापान के काजुया कोयानगी से 0-10 से हार गए। उन्हें कांस्य पदक प्लेऑफ का भी मौका मिला लेकिन उसमें वह उज्बेकिस्तान के अब्बोस राखमोनोव से हार गए। दोनों 6-6 से बराबरी पर रहे लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी ने आखिरी अंक हासिल करके जीत दर्ज की। पुरुषों के 74 किग्रा में प्रवीण राणा ईरान के मुस्ताफ मोहबली हुसेनीखानी से पहले दौर में ही 0-5 से हार गए।
दीपक पूनिया (86 किग्रा) भारत को पदक दिला सकते थे लेकिन वह भी कांस्य पदक के मैच में हार गए। पूनिया क्वार्टर फाइनल में इराक के विसाम शाकिर महमूद से 0-7 से हार गए थे लेकिन उन्हें रेपेशाज से कांस्य पदक का मौका मिला जहां उन्हें चीन के शेनफेंग ने 10-0 से हराया।
सोमवीर (92 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) में क्रमश: पहले दौर और क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। नवजोत कौर ने प्रतियोगिता में महिलाओं के 65 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह महाद्वीपीय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला है। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी 62 किग्रा में कांसे का तमगा हासिल किया। (भाषा)