ओडेन्से (डेनमार्क)। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने शनिवार को यहां इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया टुनजुंग पर आसान जीत से डेनमार्क ओपन के महिला एकल फाइनल में प्रवेश किया लेकिन किदाम्बी श्रीकांत पुरुष एकल सेमीफाइनल में सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना ने ग्रेगोरिया को महज 30 मिनट तक चले एकतरफा सेमीफाइनल में 21-11, 21-12 से शिकस्त दी। साइना का सामना अब रविवार को फाइनल में दुनिया की नंबर 1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा।
ताई जु यिंग का साइना के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 12-5 का है। साइना ने पिछली बार उन्हें 2013 में शिकस्त दी थी, लेकिन इसके बाद से चीनी ताइपे की खिलाड़ी दोनों के बीच पिछली 10 भिड़ंत में विजयी रही हैं। इस साल 10वें नंबर की साइना ने ताई जु के खिलाफ सभी चारों मैच गंवा दिए हैं और पिछली भिड़ंत अगस्त में जकार्ता में एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में हुई थी।
इससे पहले पुरुष एकल सेमीफाइनल में श्रीकांत पूरी तरह से रंगहीन दिखे, विशेषकर दूसरे गेम में। इससे वे दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा से महज 42 मिनट में 16-21, 12-21 से हार गए। (भाषा)