Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

साइना बोलीं, लगता है कि मुझे राष्ट्रमंडल खेल और एशियाड से बाहर रखकर बैडमिंटन संघ खुश है

हमें फॉलो करें साइना बोलीं, लगता है कि मुझे राष्ट्रमंडल खेल और एशियाड से बाहर रखकर बैडमिंटन संघ खुश है
, गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (23:45 IST)
नई दिल्ली। दो बार राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रही साइना नेहवाल ने चयन ट्रॉयल की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए उन्हें दोनों से बाहर करने के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ की आलोचना की। बीएआई ने दो अप्रैल को चयन ट्रॉयल रखा था जिसमें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल और हांगझोउ एशियाई खेलों के साथ बैंकाक में आठ से 15 मई तक होने वाले थॉमस कप और उबेर कप की टीम का भी चयन किया गया।
 
दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना ने कहा कि उन्होंने बीएआई को इंदिरा गांधी स्टेडियम पर हुए ट्रॉयल से बाहर रहने की सूचना दे दी थी लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि वह इन टूर्नामेंटों में भाग नहीं लेना चाहती थी।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसी खबरें पढकर हैरान हूं कि मैं राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भाग नहीं लेना चाहती थी। मैं यूरोप में 3 सप्ताह खेलकर लौटी हूं और इसी वजह से ट्रॉयल में भाग नहीं लिया। एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते लगातार खेलना संभव नहीं है। इससे चोट लगने का डर है और इतने कम समय पूर्व दी गई सूचना पर तो बिलकुल नहीं।
 
उन्होंने कहा कि मैने बीएआई को इसकी इत्तिला दे दी थी लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। लगता है कि इन दोनों टूर्नामेंटों से मुझे बाहर रखकर वे खुश हैं। बीएआई ने बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 15 में शामिल खिलाड़ियों को ट्रॉयल से छूट दी थी लेकिन विश्व रैंकिंग में 16 से 50वें स्थान पर काबिज खिलाड़ियों को ट्रॉयल में भाग लेना था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को चौथी जीत दिलाई, राजस्थान को हराकर टीम टॉप पर