दुनिया की नंबर-1 फुटबॉल टीम बेल्जियम ने अपना दम दिखाते हुए मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से हराकर यूरोपियन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बेल्जियम की ओर से एकलौता गोल थोर्गन हजार्ड ने 42वें मिनट में किया, जो अंत में निर्याणक भी साबित हुआ।
मैच में पुर्तगाल की हार के बाद मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो फुटबॉल फैंस के लिए बेहद अजीब था। दरअसल, बेल्जियम के हाथों मिली हार के बाद दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेहद हताश और निराश नजर आए। हद तो तब हो गई जब उन्होंने गुस्से से अपना कप्तान का आर्म बैंड नीचे फेंक दिया और दुखी मन के साथ मैदान से बाहर चले गए।
रोनाल्डो जब मैदान से बाहर निकल रहे थे, तब बेल्जियम के अनुभवी खिलाड़ी रोमेलू लुकाकु ने उन्हें गले लगाया, दोनों ने कुछ बातचीत की और फिर मैदान से बाहर निकल गए।
रोनाल्डो को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड बनाने के लिए मात्र एक गोल की जरूरत थी। वह ईरान के स्ट्राइकर अली देई के 109 गोल की बराबरी के साथ बेल्जियम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।
वाकई में पुर्तगाल और रोनाल्डो के लिए यह कभी न भुलाने वाली हार रही। इस हार के बाद पुर्तगाल का लगातार दूसरी बार यूरो कप जीतने का सपना भी टूट गया। पुर्तगाल की टीम साल 2016 में यूरो कप जीतने के बाद 2018 के विश्व कप में भी प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गई थी। टीम ने इस दौरान सिर्फ एक खिताब नेशंम लीग 2019 में जीता था।
वहीं बेल्जियम की टीम ने खिताब जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, बेल्जियम करीब 41 साल से यूरो कप के फाइनल में नहीं पहुंचा है। यूरो को में बेल्जियम का सबसे बढ़िया प्रदर्शन साल 1980 में आया था, हालांकि तब टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।