बासेल के बॉल बॉय रोजर फेडरर ने जीता 103वां खिताब

Webdunia
सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (22:27 IST)
बासेल। स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर को आसानी से 6-2, 6-2 से पराजित कर रिकॉर्ड 10वीं बार बासेल ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है, जो उनके करियर का 103वां खिताब भी है।

स्विस मास्टर ने बासेल में बतौर बॉल बॉय अपने करियर की शुरुआत की थी और यहां रिकॉर्ड 10वें खिताब को अपने लिए असाधारण कामयाबी बताई। 38 वर्षीय फेडरर इस मौके पर काफी भावुक दिखाई दिए। 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने जीत के बाद कहा कि एक बॉल बॉय के तौर पर मुझे काफी प्रेरणा मिली। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने यहां 10 खिताब जीते हैं।

फेडरर ने कहा कि मैंने एक बार भी जीतने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन मेरे लिए यह अविश्वसनीय सप्ताह रहा है। इस मैच को देखने वालों में फेडरर की पत्नी, बच्चे और माता पिता मौजूद थे। वहीं 9 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम भी पूरी तरह भरा रहा।

स्विस खिलाड़ी ने 20 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई विपक्षी के खिलाफ करीब दो घंटे तक चले मुकाबले में दो बार सर्विस ब्रेक की। फेडरर और 28वीं रैंक मिनॉर के बीच यह करियर का पहला मुकाबला था। फेडरर ने कहा कि एलेक्स का यह वर्ष बढ़िया रहा है। टूर्नामेंट जीतना आसान नहीं होता है और उन्होंने इस वर्ष तीन खिताब जीते हैं। मुझे यकीन है कि वह आगे और अच्छा खेल दिखाएंगे।

फेडरर की यह बासेल में 75वीं जीत है, जिसके साथ उन्होंने घरेलू मैदान पर लगातार 24 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्हें आखिरी बार 2013 के फाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से हार झेलनी पड़ी थी। वह अब जिम्मी कोनर्स के 109 एटीपी खिताब जीतने के रिकॉर्ड से छह खिताब दूर हैं। फेडरर अगले सप्ताह पेरिस मास्टर्स में खेलने उतरेंगे जबकि 10 नवंबर से लंदन में होने वाले एटीपी फाइनल्स में खेलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More