नडाल रिकॉर्ड 12वें फ्रेंच ओपन फाइनल में, फेडरर को ग्रैंड स्लैम में 11 साल में दी सबसे करारी शिकस्त

Webdunia
शुक्रवार, 7 जून 2019 (22:16 IST)
पेरिस। गत चैम्पियन राफेल नडाल शुक्रवार को फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को करारी शिकस्त देकर रिकार्ड 12वें रोलां गैरां खिताब से महज एक कदम दूर हैं। नडाल ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी फेडरर को ग्रैंड स्लैम में 11 साल में सबसे बुरी तरह हराया। 
 
33 वर्षीय नडाल ने कोर्ट फिलिप चार्टियर पर अंतिम चार के मुकाबले में फेडरर को 6-3 6-4 6-2 से आसानी से मात दी और अब उनका सामना रविवार को दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रिया के चौथे वरीय डोमिनिक थिएम के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 
 
नडाल और फेडरर का फ्रेंच ओपन में 8 साल के बाद मुकाबला हुआ जिसमें नडाल ने 2 घंटे 25 मिनट में जीत हासिल की। दोनों फ्रेंच ओपन में आखिरी बार 2011 के फाइनल में भिड़े थे और तब भी नडाल ने जीत हासिल की थी।
दूसरी सीड नडाल ने मैच में 6 बार तीसरी सीड फेडरर की सर्विस तोड़ी। फेडरर ने हालांकि 2 बार सर्विस ब्रेक हासिल किए लेकिन वह रौलां गैरो की लाल बजरी पर नडाल की श्रेष्ठता को चुनौती नहीं दे पाए।
 
अपने 12वें फ्रेंच ओपन खिताब से 1 जीत दूर रह गए नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में 33 विनर्स लगाए और 102 अंक जीते। फेडरर ने 25 विनर्स लगाए लेकिन 34 बेजां भूलें कीं। उन्होंने मैच में 25 विनर्स लगाए लेकिन उनकी सर्विस काफी कमजोर रही।
 
नडाल ने इस तरह पेरिस में फेडरर के खिलाफ अपनी जीत का रिकॉर्ड 6-0 पहुंचा दिया। उन्होंने इसके साथ ही फेडरर के खिलाफ 5 मैच हारने का क्रम भी तोड़ दिया। नडाल की पिछले 5 साल से अधिक समय में फेडरर पर यह पहली जीत है। मुकाबले के दौरान कोर्ट पर तेज हवा चल रही थी और धूल भी उड़ रही थी लेकिन मैच में नडाल की आंधी ने फेडरर को उड़ा दिया।
 
इस हार के साथ फेडरर का 2009 के बाद पहली बार फेंच ओपन जीतने का सपना टूट गया। नडाल ने फेडरर के खिलाफ 39 मुकाबलों में 24-15 की बढ़त हासिल कर ली है। फेडरर अपना मुकाबला हारने के बाद दर्शकों की तरफ हाथ हिलाते हुए जब कोर्ट से बाहर निकल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि वे मानो रौलां गैरो की लाल बजरी को अलविदा कह रहे हों। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में

कप्तान ने बताया इस कमजोरी पर हो रहा है काम जिससे हर बार हाथ से फिसल जाता है विश्वकप

चीन ने पाकिस्तान को हराकर बनाई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह

INDvsBAN सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने चेपॉक के मैदान पर बहाया पसीना (Video)

अगला लेख
More