20वें ग्रैंडस्लैम के एवरेस्ट पर रोजर फेडरर

Webdunia
रविवार, 28 जनवरी 2018 (20:05 IST)
मेलबोर्न। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच की चुनौती पर रविवार को 6-2 6-7 6-3 3-6 6-1 से काबू पाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा। फेडरर का यह रिकॉर्ड छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20 वां ग्रैंड स्लेम खिताब है।


36 वर्षीय फेडरर ने यह मुकाबला तीन घंटे 19 मिनट में जीता। फेडरर ने इस जीत से रॉय एमर्सन और नोवाक जोकोविच के सर्वाधिक छह- छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

उन्होंने इसके साथ ही रॉड लेवर के 30 साल की उम्र के बाद चार ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। रॉड लेवर एरेना छत के नीचे खेले गए फाइनल में फेडरर ने पहला सेट मात्र 24 मिनट में जीत लिया। सिलिच ने दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-5 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली।
स्विस मास्टर ने तीसरा सेट 6-3 से जीता लेकिन चौथा सेट 3-6 से गंवा भी दिया। इसके बाद फेडरर ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए निर्णायक सेट 6-1 से निपटा दिया। स्विस मास्टर ने 2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018 में छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2009 में एक बार फ्रेंच ओपन, 2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017 में आठ बार विंबलडन और  2004, 2005, 2006, 2007, 2008 में पांच बार यूएस ओपन के खिताब जीते हैं।

सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम जीतने वाले खिलाड़ियों में फेडरर-20 के बाद स्पेन के राफेल नडाल (16), अमेरिका के पीट सैम्प्रास (14), एमर्सन (12), जोकोविक (12), लेवर (11), स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग (11) और अमेरिका के बिल टिल्डेन (10) शामिल हैं।

तीन घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में दूसरी सीड फेडरर ने 24 एस और 41 विनर्स लगाए जबकि छठी सीड सिलिच ने 16 एस और 45 विनर्स लगाए। फेडरर ने 13 बार में से छह बार सिलिच की सर्विस तोड़ी जबकि क्रोएशियाई खिलाड़ी ने चैंपियन की नौ मौकों में दो बार सर्विस तोड़ी। फेडरर अपनी सर्विस पर अंक जीतने के मामले में सिलिच पर भारी पड़े। उन्होंने पहली सर्विस पर 79 फीसदी और दूसरी सर्विस पर 58 फीसदी अंक बटोरे। सिलिच के लिए यह आंकड़ा 69 और 50 रहा।

फेडरर ने निर्णायक सेट में दो बार सिलिच की सर्विस तोड़ कर उनका संघर्ष समाप्त कर दिया। अंतिम सेट में सिलिच ने काफी खराब सर्विस की। उनके पास दो बार फेडरर की सर्विस तोड़ने के मौके थे लेकिन स्विस दिग्गज दोनों बार अपनी सर्विस बचा गए।

फेडरर ने पिछले साल भी सिलिच को विंबलडन के फाइनल में हराया था। 29 वर्षीय सिलिच ने क्वार्टर फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को पराजित किया था और यह उनका पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल था।

अपना 20 वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के बाद फेडरर ने नार्मन ब्रुक्स ट्रॉफी उठाते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, यह सब कुछ अविश्वसनीय है, मेरा स्वप्निल सफर जारी है और मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।' 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

अगला लेख
More