इंडिया ओपन : पीवी सिंधू, समीर और कश्यप क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (23:04 IST)
नई दिल्ली। गत चैंपियन और शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधू ने एकतरफा मुकाबले में आज यहां बुल्गारिया की जेटचिरी लिंडा को हराकर इंडिया ओपन 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।


सिंधू ने 42 मिनट चले मुकाबले में बुल्गारिया की खिलाड़ी को 21-10, 21-14 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना स्पेन की आठवीं वरीय बीटरिज कोरालेस से होगा जिन्होंने भारत की रूतविका शिवानी गाडे के खिलाफ 21-19, 21-16 से जीत दर्ज की।

सिंधू और कोरालेस के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया हैल जो भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल फ्रेंच ओपन के दौरान जीता था। शीर्ष वरीय सिंधू ने मैच की प्रभावी शुरूआत की और अपने ड्राप शॉट  और स्मैश की बदौलत लिंडा पर हावी होने की कोशिश की।

भारतीय खिलाड़ी ने 4-2 की बढ़त हासिल की। लिंडा ने कुछ शॉट  बाहर मारे जिससे ब्रेक तक सिंधू ने 11-5 की बढ़त बना ली। भारतीय खिलाड़ी ने 9-5 के स्कोर पर लगातार नौ अंक के साथ 18-5 की बढ़त बनाई और फिर 20-10 के स्कोर पर लिंडा के शॉट  नेट पर उलझाने पर पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में लिंडा ने सिंधू को अच्छी टक्कर दी। बुल्गारिया की खिलाड़ी ने 8-6 की बढ़त बनाई और ब्रेक तक 11-7 से आगे थी। सिंधू ने इसके बाद वापसी करते हुए स्कोर 11-12 किया और फिर लगातार पांच अंक के साथ 16-13 की बढ़त बनाई।

लिंडा के बाहर शॉट  मारने पर सिंधू को 20-14 पर मैच प्वाइंट मिला और विरोधी खिलाड़ी ने अगला शॉट भी बाहर मारकर सिंधू को जीत तोहफे में दे दी। सिंधू ने हालांकि मैच के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने काफी गलतियां की। उन्होंने कहा, मैंने मैच के दौरान काफी गलतियां की।

लेकिन क्वार्टर फाइनल में मुझे बेहतर खेल दिखाना होगा। स्पेन की खिलाड़ी के खिलाफ अंतिम आठ का मुकाबला आसान नहीं होगा। महिला एकल में ओलंपिक चैंपियन और दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन कैरोलिना मारिन और थाईलैंड की तीसरी वरीय रतचानोक इनतानोन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

दूसरी वरीय मारिन ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए चीन की गाओ फांगजेई को 13-21, 21-15, 21-11 से हराया जबकि इनतानोन ने भारत की क्वालीफायर आकर्शी कश्यप को आसानी से 21-11, 21-12 से शिकस्त दी।

समीर वर्मा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडोनेशिया के अनुभवी टामी सुगियार्तो को कड़े मुकाबले में हराकर अगले दौर में जगह बनाई जबकि पारूपल्ली कश्यप ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए श्रेयांश जायसवाल को हराया।

दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने एक घंटा और बीस मिनट में दुनिया के तीसरे नंबर के पूर्व खिलाड़ी के खिलाफ 21-18, 19-21, 21-17 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में अब समीर का सामना हमवतन दूसरे वरीय किदांबी श्रीकांत और मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

कश्यप ने युवा श्रेयांश को 19-21, 21-19, 21-12 से हराकर दो साल से भी अधिक समय बाद सुपर सीरीज स्तर के टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह पिछली बार 2015 में जापान ओपन में इस स्तर के टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे थे।

कश्यप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब चीन के कियाओ बिन से भिड़ेंगे जिन्होंने एकतरफा मुकाबले में भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-7, 21-3 से हराया। महिला एकल में भारत की मुग्धा अग्रे को अमेरिका की पांचवीं वरीय बेइवान झेंग ने 21-12, 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More