Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अमिताभ बच्चन और पीवी सिंधू के बीच दिलचस्प कनेक्शन

हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन और पीवी सिंधू के बीच दिलचस्प कनेक्शन
webdunia

सीमान्त सुवीर

देश में लाखों बैडमिंटन दीवानों की तरह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पीवी सिंधू (PV Sindhu) के सबसे बड़े फैन हैं और सोशल मीडिया के जरिए कई बार वे भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पर गर्व भी कर चुके हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ और पीवी सिंधू के बीच बेहद दिलचस्प कनेक्शन है। आप भी जानिए कि यह कनेक्शन क्या है...? 
 
अमिताभ द्वारा सोनी टीवी पर प्रस्तुत देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की शुरुआत 2019 के अगस्त महीने की 19 तारीख से हुई है और इसी महीने की 25 अगस्त को पीवी सिंधू ने सुदूर बासेल में आयोजित वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीत लिया। केबीसी की अपार सफलता और सिंधू के स्वर्ण पदक जीतने से अमिताभ बेहद खुश हैं।
 
सनद रहे कि 2 साल पहले 2017 के अक्टूबर माह में KBC के 9वें सीजन में एपिसोड नंबर 30 में अमिताभ बच्चन के ठीक सामने हॉट सीट पर बैठीं थी पीवी सिंधू और उन्होंने इनाम में जीती हुई 25 लाख रुपए की राशि हैदराबाद के उस कैंसर अस्पताल को दान कर दी, जहां गरीब कैं‍सर पीड़ितों का मुफ्त इलाज होता है।
webdunia
अमिताभ ने ब्लॉग पर साझा की थी तस्वीर : तब खुद अमिताभ सिंधू के व्यवहार से बेहद प्रभावित हुए थे। तब केबीसी के शो के प्रसारण के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में सिंधू के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की और लिखा- 'देश को गौरवान्वित करने वाली सिंधू के साथ यह मुलाकात बेहद खास रही। उनके लिए भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ यह मुलाकात सम्मान की बात थी।'
 
हाथ जोड़े थे अमिताभ ने सिंधू के : बॉलीवुड के सदी के महानायक ने अपने ब्लॉग पर एक दूसरी तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्हें हाथ जोड़े देखा जा सकता था। अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि, 'किसी महान हस्ती और कई उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियत के सामने आप केवल हाथ जोड़कर अभिनंदन कर सकते हैं। आशा है कि आप इसी तरह देश को गौरवान्वित करती रहें।'
 
अमिताभ भी करते हैं सिंधू के लिए टोटके : सिंधू के साथ हॉट सीट पर सवाल करने वाले अमिताभ बच्चन ने खुद स्वीकार किया कि वे उनके खेल के कायल हैं। अमिताभ ने कहा कि जब आप मैच खेलती हैं, तब मैं कमरे में पैर सिकोड़कर बैठ जाता हूं... रैलियों के दौरान आपको अंक मिले, इसके लिए कई 'टोटके' भी करता हूं। मसलन, पैर न उठाना, कोई बोल रहा हो तो वहीं उसे रोक देना...
 
हूटर न बजता तो जीत सकती थी 50 लाख रुपए : अमिताभ बच्चन द्वारा सोशल मीडिया पर सिंधू के मैचों के दौरान उनका हौसला बढ़ाने के लिए सिंधू ने पूरे देश के सामने उनको धन्यवाद दिया था। जब सिंधू हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख जीत चुकी थीं और 50 लाख के सवाल की तरफ जा ही रही थीं कि अचानक खेल खत्म होने का 'हूटर' बज गया।
 
सिंधू ने निभाया अपना वादा : अमिताभ ने डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए सिंधू के खाते में तुरंत 25 लाख की धनराशि ट्रांसफर कर दी। सिंधू ने कार्यक्रम के पहले ही कहा कि मैं यहां पर जितनी भी रकम जीतूंगी, वह चैरिटी में जाएगी और उसके बाद 13 जनवरी 2018 को उन्होंने जीती हुई धनराशि कैंसर अस्पताल को दान करके अपना वादा भी निभाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकेश राहुल ने कहा, मुझे क्रीज पर टिककर खेलने की जरूरत