नई दिल्ली। अजय ठाकुर की आखिरी सेकंडों की जबरदस्त रेड से तमिल तलाईवास ने उलटफेर करते हुए मंगलवार को गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 35-34 से पटखनी देकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
तमिल टीम पहले हाफ में 13-20 से और दो मिनट शेष रहते 31 -34 से पीछे थी लेकिन उसने वापसी करते स्कोर 32-34 और 33-34 कर दिया। मैच बेहद रोमांचक हो चला था, धड़कनें तेज हो रही थीं और दोनों ही टीमें जबरदस्त दबाव में आ चुकी थीं।
अजय ठाकुर रेड करने उतरे और उन्होंने अपनी टीम को दो अंक दिलाने के साथ जीत भी टीम की झोली में डाल दी त्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अंतर जोन मुक़ाबले में मिली इस जीत से तमिल टीम ने अपने अंकों की संख्या 13 मैचों में 32 पहुंचा दी। तमिल की यह चौथी जीत थी वह अभी भी जोन बी में अंतिम स्थान पर है।
दूसरी तरफ जीत का मौका अपने हाथों से निकल जाने के बाद गुजरात के खिलाड़ी काफी निराश नजर आए। गुजरात को 16 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह 57 अंकों के साथ जोन ए में दूसरे स्थान पर कायम है।
तमिल की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अजय जिन्होंने आखिरी करिश्माई रेड सहित कुल 22 रेड में 13 अंक जुटाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अजय ने कुल 14 अंक बनाए। (वार्ता)