Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

प्रो कबड्डी : बेंगलुरु और दिल्ली के बीच मैच हुआ टाई, प्‍लेऑफ में पहुंची दबंग

हमें फॉलो करें प्रो कबड्डी : बेंगलुरु और दिल्ली के बीच मैच हुआ टाई, प्‍लेऑफ में पहुंची दबंग
, मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (10:58 IST)
जयपुर। सोमवार को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के अहम मुकाबले में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने टॉप पर चल रही दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) को टाई पर रोक दिया। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बनी दबंग दिल्ली हाफ टाइम तक 22-19 के स्कोर से आगे थी। लेकिन नवीन के रेड को बेंगलुरु ने टैकल कर लिया और मुकाबला 39-39 से टाई करा दिया। दिल्ली ने इस सीजन में बेंगलुरु को हराया था।

सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच मैच 39-39 अंकों से टाई हो गया। नवीन कुमार (14 प्वाइंट्स) के लगातार 15वें सुपर-10 के बावजूद दबंग दिल्ली बेंगलुरु बुल्स को हरा न सकी। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी दबंग दिल्ली हाफ टाइम तक 22-19 के स्कोर से आगे थी।

दूसरे हाफ में भी दबंग दिल्ली ने अपनी बढ़त बनाए रखी, लेकिन अंतिम सेकंडों में नवीन के रेड को बेंगलुरु ने टैकल कर लिया और मुकाबला 39-39 से टाई करा दिया। दबंग दिल्ली की टीम 16 मैचों में 69 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है। दिल्ली के साथ-साथ बंगाल वॉरियर्स की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई है।
ALSO READ: Pro Kabaddi League 2019 : यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 42-22 से रौंदा
अभी तक यही दोनों टीमें ही प्लेऑफ में पहुंची हैं। दबंग दिल्ली की टीम पिछले सीजन में भी प्लेऑफ में पहुंची थी। दिल्ली और बंगाल के बाद अब हरियाणा स्टीलर्स और यू-मुंबा की टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब हैं।

एक अन्य मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पायरेट्स को 39-34 से हरा दिया। इस सीजन में हरियाणा की पटना के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। हरियाणा अंक तालिका में 59 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि पटना पायरेट्स 39 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WWE सुपर स्टार रोमन रीन्स ने घातक ब्लड कैंसर से जीती जंग