ज्यूरिख। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने पेरु के कप्तान और स्ट्राइकर पाओलो गुएरेरो को प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन करने का दोषी पाते हुए उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
फीफा ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 33 वर्षीय स्टाइकर गुएरेरो को इससे पहले अक्टूबर में ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए विश्वकप क्वालिफायर मुकाबले के बाद डोपिंग टेस्ट में विफल रहने के बाद निलंबित कर दिया गया था। इस कारण वह पेरु के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेऑफ मैच में नहीं खेल पाए थे।
बयान में कहा गया है कि फीफा की अनुशासन समिति ने गुएरेरो को डोपिंग रोधी नियमों के अनुच्छेद छह का उल्लंघन करने का दोषी पाया और फिर उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। पेरु 1982 के बाद पहली बार अगले वर्ष रूस में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालिफाई किया है। (वार्ता)