बैंकाक:कोरोना संक्रमण के संदेह से बाहर निकलने के बाद थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने उतरे भारत के परुपल्ली कश्यप बुधवार को पहले ही दौर में रिटायर होकर बाहर हो गए।
कश्यप ने पहले दौर में कनाडा के जैसन एंथनी हो-शुई के खिलाफ निर्णायक गेम में जब मैच छोड़ा तब कनाडाई खिलाड़ी 56 मिनट में 21-9, 13-21, 14-8 से आगे थे। पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में बी सुमीत रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू कल एकल के पहले दौर में बाहर हो गयी थीं।
पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने जीत के साथ शुरुआत कर दूसरे दौर में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी किम जी जुंग और ली योंग देई को एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 21-16, 21-14 से हराया। (वार्ता)