जोकोविच, सेरेना और वीनस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (17:02 IST)
मेलबोर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच, महिला टेनिस की दिग्गज बहनों अमेरिका की सेरेना और वीनस विलियम्स ने मंगलवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 
 
 
जोकोविच ने अमेरिकी क्वालीफायर मिशेल क्रूगर को दो घंटे तीन मिनट में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। जोकोविच का दूसरे दौर में 177वीं रैंकिंग के और इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड पाने वाले फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से मुकाबला होगा। 
 
16वीं सीड सेरेना ने जर्मनी की टाटजाना मारिया को मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। सेरेना ने रॉड लेवर एरेना में खेले गए मुकाबले में मारिया को मात्र 49 मिनट में 6-0, 6-2 से मात दी जबकि उनकी बड़ी बहन वीनस ने दो घंटे 39 मिनट के कड़े संघर्ष में रोमानिया की मिहेला बुजारनेस्कू को 6-7, 7-6 6-2 से हराया। 
 
सेरेना का दूसरे दौर में सामना कनाडा की युजिनी बुकार्ड से होगा जिन्होंने पहले दौर में चीन की शुई पेंग को 6-2, 6-1 से परास्त किया। सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब दो साल पहले यहीं जीता था। वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से महज एक खिताब दूर हैं। 
 
अमेरिका की मेडिसन कीज भी दूसरे दौर में पहुंची गईं। कीज ने ऑस्ट्रेलिया की डेसटानी आइवा के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। कीज दूसरे दौर में अनस्तासिया पोटापोवा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी। 
 
स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने चीन की शेईशेई झेंग को 6-2, 6-3 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। मुगुरुजा अगले दौर में ब्रिटेन की योहाना कोंटा का सामना करेंगी। कोंटा ने ऑस्ट्रेलिया की अजिला टॉमजानलोविक को 7-6, 6-2, 7-6 (10-7) से मात दी। 
 
पुरुष वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी ने क्वालीफायर पोलैंड के कामिल माझारजाक को दो घंटे 48 मिनट के संघर्ष में 3-6, 6-7, 6-0, 6-2, 3-0 से हराया। पोलैंड के खिलाड़ी पांचवें सेट में रिटायर हो गए। 
 
स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को भी अपने विपक्षी के रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया। वावरिंका के विपक्षी लात्विया के अर्नेस्ट गुलबीस ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया था और दूसरे सेट में वह 1-3 से पीछे थे कि उन्होंने मैच छोड़ दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख
More