Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिनर से हार के बाद जोकोविच ने दिया बड़ा बयान, क्या यह था उनका आखिरी विंबलडन?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Novak Djokovic

WD Sports Desk

, शनिवार, 12 जुलाई 2025 (12:08 IST)
Wimbledon 2025 : नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में यानिक सिनर (Jannik Sinner) से हारने के बाद स्पष्ट किया कि यह उनका विंबलडन  (Wimbledon) में आखिरी मैच नहीं था और वह कम से कम एक बार और इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट (Tennis Tournament) में खेलने का इरादा रखते हैं। मैच के बाद 38 वर्षीय जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं आज अपना विंबलडन करियर खत्म करने की योजना नहीं बना रहा हूं। मैं निश्चित रूप से कम से कम एक बार और वापसी की योजना बना रहा हूं।’’
 
सेंटर कोर्ट पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सिनर से 6-3, 6-3, 6-4 से मिली हार ने जोकोविच के विंबलडन में रोजर फेडरर (Roger Federer) के आठ चैंपियनशिप के पुरुष रिकॉर्ड की बराबरी करने और 25वां ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) खिताब जीतने के प्रयास पर पानी फेर दिया।
 
जोकोविच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान आखिरी सेट में चोटिल हो गए थे और सेमीफाइनल में वह अपने पूरे रंग में नहीं दिखे।

जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं अपनी चोट के बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहता। मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन को लेकर बात करना चाहता हूं। मुझे इस बात की निराशा ज़रूर है कि मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जितना मैंने सोचा था या उम्मीद की थी।’’
 
इस स्टार खिलाड़ी ने सिनर के खिलाफ मैच में तीसरे सेट से पहले बाएं पैर के ऊपरी हिस्से के उपचार के लिए ट्रेनर की मदद ली और इसके बाद पहले तीन गेम जीते। वह हालांकि असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें आखिरी सात गेम में से छह में हार का सामना करना पड़ा।
 
सिनर ने कहा, ‘‘हम सभी ने देखा, खासकर तीसरे सेट में, कि वह थोड़ा परेशान थे। वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे।’’

जोकोविच इस साल अभी तक तीनों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) में वह चोट के कारण पहले सेट के बाद बाहर हो गए थे जबकि फ्रेंच ओपन (French Open) और विंबलडन में सिनर ने उन्हें फाइनल में नहीं पहुंचने दिया। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गिल के तूफानी फॉर्म पर Starc का डर, बॉलर नहीं, पिच की मारी है सीरीज