Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 28 May 2025
webdunia

निशिकोरी ऑस्ट्रेलिया ओपन से हटे, जोकोविच का खेलना भी तय नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nishikori
मेलबर्न , गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (10:56 IST)
मेलबर्न। जापान के चोटिल स्टार केई निशिकोरी गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गए जबकि नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह खेलने पर फैसला करने से पहले प्रदर्शनी मैच खेलेंगे। जोकोविच की कोहनी में चोट लगी थी जिसके कारण वह प्रतिस्पर्धी टेनिस से दूर हैं।
 
एशिया के नंबर एक खिलाड़ी निशिकोरी ने सिनसिनाटी में अभ्यास के दौरान दायीं कलाई में चोट लगने के बाद पिछले अगस्त से प्रतिस्पर्धी टेनिस नहीं खेला है। निशिकोरी ने कहा कि वह अब भी ग्रैंडस्लैम के कड़े अभियान के लिए तैयार नहीं हैं।
 
मेलबर्न में 15 जनवरी से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंडस्लैम के संदर्भ में निशिकोरी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाऊंगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ओपन मेरा पसंदीदा ग्रैंडस्लैम है.. यह मेरा ‘घरेलू’ ग्रैंडस्लैम है।
 
दूसरी तरफ जुलाई में दायीं कोहनी में चोट के कारण विंबडलन क्वार्टर फाइनल से हटने के बाद से जोकोविच नहीं खेले हैं। वह इससे पहले अबु धाबी में प्रदर्शनी मैच और कतर ओपन से हट चुके हैं। वह अगले हफ्ते मेलबर्न में कूयोंग क्लासिक और फिर यहीं टाई ब्रेक टेंस टूर्नामेंट में खेलकर अपनी चोट को परखेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैक्सवेल बाहर, लिन और पेन की वनडे में वापसी