'मेरे कमेंट का गंदे एजेंडे के लिए ना करें इस्तेमाल', पाक खिलाड़ी के भाला पकड़ने के विवाद पर नीरज (वीडियो)

Webdunia
गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (15:32 IST)
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का एक बयान अंग्रेजी अखबार की कटिंग के माध्यम से बुधवार को काफी वायरल हुआ था। उस अखबार में दिए गए बयान के मुताबिक फाइनल के पहले प्रयास से पहले अपना भाला ढूंढ रहे थे। अचानक उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को अपना भाला लेकर घूमते हुए देखा था। इसके बाद सोशल मीडिया खासकर ट्वटिर पर इस बात को लेकर बवाल मच गया था।
 
आज नीरज चोपड़ा ने इस पर ट्विटर पर एक वीडियो संदेश अपलोड कर के अपने फैंस को एक संदेश देना चाहा साथ ही इस विवाद पर अपना एक स्पष्टिकरण भी दिया। 
 
नीरज चोपड़ा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। खेल हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है।
<

मेरी आप सभी से विनती है की मेरे comments को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। Sports हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है  pic.twitter.com/RLv96FZTd2

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) August 26, 2021 >
वीडियो की शुरुआत में नीरज चोपड़ा ने अपने फैंस और दर्शकों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है। इसके बाद उन्होंने कल सामने आए विवाद पर अपनी टिपण्णी की। 
 
नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैंने एक इंटर्व्यू में कहा था कि फाइनल में अपने पहले थ्रो से पहले मेरा जैवलिन पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम लेकर घूम रहे थे। मैंने उनसे जैवलिन लिया था। यह एक छोटी सी बात है जिसका बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है। 
 
नीरज चोपड़ा ने आगे बताया कि अपनी पर्सनल जैवलिन ट्रैक के पास रखते हैं और दूसरे खिलाड़ी भी उसका उपयोग कर सकते हैं। यह नियम कहता है। तो इसमें कुछ गलत नहीं है, अगर अरशद नदीम जैवलिन थ्रो लेकर अपने प्रयास के लिए तैयार हो रहे थे।
 
यह इतनी बड़ी बात नहीं है। मुझे काफी दुख है कि इसको मेरा सहारा लेकर इसको कल से ही इतना बड़ा मुद्दा बना दिया गया है। मैं आप सभी से यही विनती करता हूं कि ऐसा ना करे। खेल सभी को मिलकर चलना सिखाता है और हम सभी भाला फेंक खिलाड़ियों के बीच में मधुर संबंध है। तो कोई भी ऐसी बात न कहें जिससे हमको ठेस पहुंचे, धन्यवाद। 
क्या था मामला
 
दरअसल इस अखबार में दिए गए इंटर्व्यू में नीरज चोपड़ा ने कहा था स्पर्धा की शुरुआत में जब उनका भाला नहीं मिल रहा था तो वह पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के पास मिला। 
 
नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम से कहा कि यह भाला उनको चाहिए क्योंकि यह उनका है और उनको पहला थ्रो करना है। नदीम ने इतना सुनने पर नीरज को यह भाला दे दिया। नीरज ने बताया कि यही कारण था उन्होंने पहला थ्रो काफी जल्दी में किया क्योंकि थ्रो करने के लिए एक निर्धारित समय ही भाला फेंक खिलाड़ी को दिया जाता है। नीरज के इस बयान के बाद ट्विटर पर बवाल मच गया था और कुछ ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले थे। 
<

Pakistani Arshad Nadeem, who wanted to win gold for the world's Muslims and is the darling of Indian seculars, stole the personal javelin of Indian gold medalist Neeraj Chopra. Typical behaviour of subcontinental Harmfuls who have been stealing from Hindus for over 1,300 years. pic.twitter.com/eTG31Ii5NI

— Rakesh Thiyyan (@ByRakeshSimha) August 25, 2021 > <

"Arshad Nadeem was carrying Neeraj's javelin in his hand so that Neeraj would not have to look around for it" : NDTV pic.twitter.com/KrcyyLNXLQ

< — BALA (@erbmjha) August 25, 2021 > <

What Arshad Nadeem wanted to do with Neeraj Chopra's Javelin pic.twitter.com/yoe8ZDD3I9

< — The Frustrated Indian (@FrustIndian) August 25, 2021 > <

"If you can't take over your opponent in abilities, take his javelin instead."
-Arshad Nadeem pic.twitter.com/SPw3VHLGsF

< — Jasmin Singh (@JasminS15024335) August 25, 2021 > <

Arshad Nadeem caught tampering with @Neeraj_chopra1
Javelin in the @Olympics
final. #NeerajChopra pic.twitter.com/QiJQ3zbfLy

< — Prasanna Bisht Follow Back (@BishtPrasanna) August 25, 2021 >
नीरज चोपड़ा को अपनी प्रेरणा मानने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम ने पहले प्रयास में 82.04 मीटर तक भाला फेंका था। वह लगातार 80 मीटर तक भाला फेंकते रहे। लेकिन अंत में वह मेडल कंटेशन से बाहर हो गए। इस दौरान उन्होंने एक गलती से और एक जानबूझकर फाउल किया था। वह पांचवे स्थान पर रहे थे।(वेबदुनिया डेस्क)
 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

More