Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर की बाधा पार की, फिर भी दोहा में दूसरे स्थान पर रहे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neeraj Chopra
, शनिवार, 17 मई 2025 (00:37 IST)
Javelin thrower Neeraj Chopra: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका, लेकिन डायमंड लीग के दोहा चरण में शुक्रवार को जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका। इससे पहले तक चोपड़ा शीर्ष पर चल रहे थे।
 
क्या बोले चोपड़ा : वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंका है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए। दो बार के विश्व चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 84.65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चोपड़ा ने बाद में कहा कि मैं 90 मीटर की बाधा पार करके बहुत खुश हूं, लेकिन यह खट्टा-मीठा अनुभव रहा।
 
फिर 90 मीटर पार करेंगे : उन्होंने कहा कि मेरे कोच जॉन जेलेंजी ने कहा कि आज मैं 90 मीटर पार कर सकता हूं। हवा ने मदद की और मौसम थोड़ा गर्म होने से भी मदद मिली। मैंने जूलियन से भी कहा था कि हम 90 मीटर थ्रो कर सकते हैं। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आने वाले टूर्नामेंटों में इससे आगे का थ्रो कर सकता हूं। हम कुछ पहलुओं पर काम करेंगे और इस सत्र में फिर 90 मीटर पार करेंगे।
 
भारत के किशोर जेना 78.60 मीटर का थ्रो फेंककर आठवें स्थान पर रहे। चोपड़ा ने 88.44 मीटर से शुरूआत की और दूसरा थ्रो फाउल रहा। दो ओलंपिक पदक जीत चुके 27 वर्ष के चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका। इसके बाद उन्होंने 80. 56 मीटर, फाउल और 88.20 मीटर के थ्रो फेंके। उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जॉन जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भालाफेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं।
 
टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए। ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97) और चीनी ताइपे के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं, जो 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं।
 
चोपड़ा ने पहली बार दोहा डायमंड लीग में 2018 में भाग लिया था जब वह 87.43 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 2023 में यहां 88.67 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया और 2024 में 88.36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित के नाम पर स्टैंड का हुआ उद्घाटन, जानें खास मौके पर पूर्व कप्तान ने क्या कहा (Video)