इंदौर की मिट्टी में लड़ेंगे नरसिंह, दुनियाभर के पहलवानों को खुली चुनौती

Webdunia
सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (21:41 IST)
इंदौर। होलकर रियासत के जमाने से कुश्ती का गढ़ माने जाने वाले इंदौर में आगामी मई में देश का सबसे बड़ा मिट्टी का दंगल होने जा रहा है, जिसमें देशी ही नहीं विदेशी पहलवान भी जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे।


रियो ओलिंपिक से पहले राजनीति का शिकार होने वाले सितारा पहलवान नरसिंह यादव ने इंदौर की मिट्टी में न सिर्फ लड़ने की सहमति जताई है, बल्कि 74 किग्रा वर्ग दुनियाभर के पहलवानों को मुकाबले के लिए खुली चुनौती भी दी है। अब प्रशंसकों की निगाह दोहरे ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर है कि क्या वे नरसिंह से लड़ने का मन बनाते हैं?

इन दोनों पहलवानों के बीच ही रियो ओलिंपिक से पहले विवाद हुआ था और दोनों एक ही वजन वर्ग में लड़ते हैं। पिछले वर्ष सुपर कॉरिडोर पर 51 लाख रुपए इनामी दंगल का भव्य आयोजन हुआ था। अब इस दंगल को इंदौर की गौरवशाली परंपरा बनाते हुए विस्तृत रूप से आयोजित किया जा रहा है। यहां पुरुषों के साथ महिलाओं के भी मुकाबलें होंगे, जिसमें अन्य देशों की महिला पहलवान भी शामिल होंगी।

दंगल आयोजक धीरज ठाकुर व संयोजक चंदन सिंह बेस ने बताया कि गत दिनों दंगल समिति नरसिंह को आमंत्रित करने के लिए मुंबई गई थी। नरसिंह ने मुलाकात के दौरान कहा कि पिछली बार मैं इंदौर के दंगल में बतौर अतिथि आया था, लेकिन इस बार एरिने में उतरूंगा। मेरी ओर से खुली चुनौती भी है कि देश या विदेश का कोई भी पहलवान मुझे 74 किग्रा भार वर्ग में हराकर दिखाए।

नरसिंह ने कहा मैं इंदौरी कुश्ती से काफी प्रभावित हूं, क्योंकि यहां पहलवानों को काफी मान-सम्मान दिया जाता है इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं इस जमीं पर मुकाबला करूंगा। इस बार इस दंगल में महिलाओं के मुकाबले भी अलग से आयोजित होंगे।

देश और विदेश की जिन महिला पहलवानों को प्रशंसकों ने मैट पर लड़ते देखा है, अब उन्हें मिट्टी में लड़ते देखने का यह संभवत: पहला मौका होगा। यहां विदेशी महिला पहलवानों को भी आमंत्रित किया गया है। कुश्ती के इस महाआयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए म.प्र. कुश्ती संघ के सचिव व ओलंपियन पप्पू यादव तथा ओमप्रकाश खत्री का भी मार्गदर्शन रहेगा। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More