अमित को स्वर्ण, मैरीकॉम अैर सीमा को रजत

Webdunia
सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (10:56 IST)
सोफिया। अमित फंगल ने लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि 5 बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को रविवार को यहां पुरुष और महिलाओं के 69वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
 
 
अमित (49 किग्रा) ने पिछले महीने इंडिया ओपन में खिताब जीता था। उन्होंने मोरक्को के सैद मोर्दाजी को हराकर पीला तमगा अपने नाम किया। हरियाणा का यह 23 वर्षीय मुक्केबाज शुरू में लचर शुरुआत से उबरने में सफल रहा जबकि सैद काफी लंबे थे और चपलता में इस भारतीय की बराबरी पर थे लेकिन वे सटीकता में थोड़े विफल हो गए।
 
मैरीकॉम (48 किग्रा) की निगाहें एशियाई चैंपियनशिप और इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने के बाद यहां भी पहला स्थान हासिल करने पर लगी हुई थीं लेकिन वे बुल्गारिया की स्वेदा असेनोवा से हार गईं। सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक) को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जो रूस की अन्ना इवानोवा की चुनौती के आगे पस्त हो गईं।
 
मैरीकॉम के लिए यह परिणाम हालांकि चौंकाने वाला था, क्योंकि वे स्थानीय मुक्केबाज के खिलाफ बाउट में दबदबा बनाए हुए थीं। ओलंपिक कांस्य पदकधारी भारतीय मुक्केबाज बाउट के दौरान आक्रमण की शुरुआत कर रही थीं बल्कि वे सचमुच स्वेदा पर आक्रमण कर रही थीं लेकिन विपक्षी मुक्केबाज कभी-कभार पंच लगा देती। लेकिन जब जजों ने स्वेदा के पक्ष में निर्णय सुनाया तो भारतीय पक्ष हैरान रह गया।
 
वहीं सीमा का मुकाबला ताकतवर मुक्के जड़ने वाली अन्ना से था, जो अपने सीधे पंच में काफी तेज थी। रूस की मुक्केबाज का इतना दबदबा था कि अंतिम दौर में उन्हें चेतावनी दी गई थी लेकिन इसका नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
 
इस तरह भारतीय मुक्केबाजों ने टूर्नामेंट में 2 रजत और 4 कांस्य पदक अपने नाम किए। मीना कुमारी देवी (54 किग्रा), एल. सरिता देवी (60 किग्रा), स्वीटी बूरा (75 किग्रा) और भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। पुरुषों में अन्य कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) रहे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More