Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Paris Olympic के अभियान प्रमुख का पद छोड़ा मुक्केबाज मेरी कॉम ने, बताया यह कारण

पेरिस ओलंपिक में अभियान प्रमुख पद से हटीं मैरी कॉम , निजी कारणों का दिया हवाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Olympic Association

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (16:00 IST)
छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम शुक्रवार को आगामी पेरिस ओलंपिक के लिये भारत के अभियान प्रमुख के पद से हट गई है । उन्होंने कहा कि निजी कारणों से उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है ।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी टी उषा ने कहा कि मैरी कॉम ने उन्हें पत्र लिखकर इस जिम्मेदारी से फारिग करने के लिये कहा है ।

मैरी कॉम ने उषा को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ देश की किसी भी रूप में सेवा करना फख्र की बात है और मैं इसके लिये मानसिक रूप से तैयार थी। लेकिन मुझे खेद है कि मैं यह जिम्मेदारी नहीं उठा सकूंगी। मैं निजी कारणों से पीछे हट रही हूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह से पीछे हटने से शर्मिंदा हूं क्योंकि मैं ऐसा करती नहीं हूं लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मैं ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये हमेशा रहूंगी।’’
Indian Olympic Association

आईओए ने 21 मार्च को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया था ।लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेत मैरी कॉम 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल की अभियान प्रमुख होती ।

उषा ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की प्रमुख मैरी कॉम निजी कारणों से पद से हट गई हैं। हम उनके फैसले और निजता का सम्मान करते हैं। उनके विकल्प के बारे में घोषणा जल्दी ही की जायेगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनके अनुरोध को समझती हूं और उनके फैसले का सम्मान करती हूं। मैने उनसे कहा है कि आईओए और मेरा सहयोग हमेशा उनके साथ है। मैं सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती हूं।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिमाग में चल रहा है वर्ल्ड कप...Dinesh Karthik खेल सकतें हैं T20 World Cup, रोहित शर्मा ने दिए संकेत