फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट : शारापोवा चौथे दौर में, पेत्रा क्वितोवा हारकर बाहर

Webdunia
शनिवार, 2 जून 2018 (22:40 IST)
पेरिस। 2 बार की पूर्व चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को एकतरफा जीत के साथ वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन एक उलटफेर में 8वीं सीड चेक गणराज्य के पेत्रा क्वितोवा हारकर बाहर हो गईं।
 
 
2 बार यहां चैंपियन रह चुकीं 28वीं सीड शारापोवा ने 6ठी सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को मात्र 59 मिनट में 6-2, 6-1 से पीट दिया। रूसी खिलाड़ी ने जीत के बाद कहा कि मैं जानती थी कि मेरा मुकाबला एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी से है इसलिए मैं आक्रामक खेली, स्मार्ट खेली और मैंने सभी चीजें सही कीं जिससे मैं अगले राउंड में पहुंच गई।
 
ग्रैंडस्लैम विजेता और 8वीं सीड क्वितोवा को 25वीं सीड एस्तोनिया की एनेट कोंटावित ने टाईब्रेक तक चले दोनों सेटों में 7-6, 7-6 से हराकर बाहर कर दिया। इस हार के साथ क्वितोवा का 13 मैचों का विजय क्रम थम गया। क्वितोवा ने पिछले महीने मैड्रिड ओपन का खिताब जीता था लेकिन यहां उनका सफर तीसरे दौर में थम गया।
 
तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने भी चौथे दौर में जगह बना ली है। 2016 में यहां चैंपियन रह चुकी मुगुरुजा ने अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है। गत विम्बलडन चैंपियन मुगुरुजा ने ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर को 6-0, 6-2 से हराया। उनका अगला मुकाबला यूक्रेन की लेसिया सुरेन्को से होगा जिन्होंने 19वीं सीड स्लोवाकिया की मैगडालेना रीबारिकोवा को 6-2 6-4 से हराया।
 
यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस ने कैमिला जिऑर्जी की कड़ी चुनौती पर 4-6, 6-1, 8-6 से काबू पा लिया। स्टीफंस ने यह मुकाबला 2 घंटे 26 मिनट के संघर्ष में जीता। 10वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी चौथे दौर में कोंटावित से भिड़ेंगी।
 
इस बीच पुरुष वर्ग में जबरदस्त सर्विस करने वाले खिलाड़ी रूस के करेन खाचानोव ने 15वीं सीड स्थानीय स्टार लुकास पोइली को वर्षा से विलंबित हुए मुकाबले में 6-3, 7-5, 6-3 से हरा दिया और लगातार दूसरे वर्ष अंतिम 16 में जगह बना ली। उनका अगला मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
 
18वीं सीड इटली के फाबियो फोग्निनि ने 3.30 घंटे तक चले 5 सेटों के मैराथन संघर्ष में ब्रिटेन के नंबर 1 खिलाड़ी और 16वीं सीड काइल एडमंड को 6-3, 4-6, 3-6, 6-4, 6-4 से और 6ठी सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 2 घंटे 47 मिनट में 6-1, 6-7, 6-3, 7-6 से पराजित कर चौथे दौर में स्थान बना लिया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

अगला लेख
More