Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनु भाकर ने बताया अपने पहले प्यार के बारे में, ऐसे करती हैं गुस्से पर काबू

निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता , देश के लिये अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूं: भाकर

हमें फॉलो करें Manu Bhaker

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (11:55 IST)
पेरिस ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार महिला निशानेबाज मनु भास्कर ने कहा कि निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता है और मैं देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूं।

मनु भाकर ने आज यहां एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव कार्यक्रम में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, “मेरे जीवन का प्यार निशानेबाजी है और मैं जितना संभव हो निशानेबाजी करना चाहती हूँ और भारत के लिए अधिक से अधिक पदक जीतना चाहती हूँ। मुझे सजना-संवरना और दूसरी चीजे भी पसंद हैं, लेकिन निशानेबाजी मेरी प्राथमिकता है।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक दिन के लिए किसी एक एथलीट के साथ अपनी जिंदगी बदलना चाहेंगी, तो मनु ने कहा, “ईमानदारी से कहूँ तो मैं किसी के साथ अपनी जिदगी बदलना नहीं चाहूँगी। चाहे बुरा ही वक़्त चल रहा हो, मैं ऐसा नहीं करना चाहूँगी।”
webdunia

गुस्से से निपटने के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे भी गुस्सा आता है। लेकिन मैंने अपने गुस्से को सकारात्मक रूप में बदलना सीख लिया है। एक खिलाड़ी के लिए यह वाकई बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “जब भी कोई खिलाड़ी करियर की शुरुआत करता है, तो उसका सबसे बड़ा लक्ष्य ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना ही होता है। हर खिलाड़ी चाहता है कि वह पदक जीते और पोडियम पर खड़ा हो और मेरे मामले में भी कुछ ऐसा ही था। टोक्यो में पदक नहीं आया, पता नहीं इस बार कैसा होगा।”

भाकर ने कहा, “जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो खुद पर गर्व होता है कि मैंने हार नहीं मानी और उस समय जो मैंने धैर्य दिखाया, उसकी वजह से मैं आज यहां खड़ी हूं।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुमित नागल ने भारत के लिए खेलने के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की फीस मांगी