Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कमलेश मेहता ने मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन को देश का सर्वश्रेष्ठ संगठन बताया

हमें फॉलो करें कमलेश मेहता ने मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन को देश का सर्वश्रेष्ठ संगठन बताया
, मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (20:18 IST)
इंदौर। आठ बार के राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियन अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता ने कहा कि मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन देश का सर्वश्रेष्ठ संगठन है। यहां पर राष्ट्रीय ही नहीं विश्व स्तर के मुकाबले सफलतापूर्वक आयोजित हुए और यही कारण है कि इलेवन स्पोर्ट्‍स ने 2015 के बाद दूसरी बार स्कूल्स टेबल टेनिस की राष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है।
 
 
कमलेश ने कहा कि पहले मैं इंदौर में खेलने के लिए आया करता था लेकिन अब इलेवन स्पोर्ट्‍स मुंबई की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद अब आयोजनकर्ता होने के नाते आना पड़ता है। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के पास पद्मश्री अभय छजलानी के मार्ग दर्शन में कार्य करने वाली एक ऐसी बेहतरीन टीम है, जो किसी भी आयोजन को सफलता दिलाने का माद्दा रखती है। 
 
उन्होंने कहा कि ओम सोनी, जयेश आचार्य, नरेन्द्र कौशिक और उनके साथ जुड़े सभी लोग दिल से मेहनत करते हैं। इंदौर टेबल टेनिस का देश में ऐसा केंद्र बन गया है, जहां पर सब खिलाड़ी आना चाहते हैं। सबसे खास बात यह है कि अभय प्रशाल में खिलाड़ियों के ठहरने, खाने और खेलने की विश्व स्तरीय सुविधाओं का ही परिणाम है कि टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया यहां पर बेहिचक अंतरराष्ट्रीय आयोजन देने से परहेज नहीं करता।
 
कमलेश के अनुसार इलेवन स्पोर्ट्‍स मुंबई की चेयरपर्सन श्रीमती वीता दाणी दिल से टेबल टेनिस को चाहती हैं इलेवन स्पोर्ट्‍स के माध्यम से वे देश में टेबल टेनिस का आदर्श वातावरण निर्मित कर रही हैं। यही कारण है कि भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में इलेवन स्पोर्ट्‍स ने टेबल टेनिस की गतिविधियां संचालित करने के लिए एक स्कूल को भी गोद लिया गया है।
 
कमलेश मेहता का सम्मान : मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन की ओर से अभय प्रशाल के क्लब हाऊस लाभमंडपम में देश के टेबल टेनिस को नई ऊंचाईयां प्रदान करने के लिए 8 बार के राष्ट्रीय विजेता कमलेश मेहता का सम्मान भी किया गया। संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, शरद गोयल, आरसी मौर्य, नीलेश वेद और गौरव पटेल ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर इलेवन स्पोर्ट्‍स के वाइस प्रेसिडेंट पराग चितले भी मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलेवन स्पोर्ट्‍स इंटर स्कूल्स नेशनल टेबल टेनिस स्पर्धा 29 नवंबर से इन्दौर में