लियूझू। चौथी सीड भारत के एन श्रीराम बालाजी और साकेत मिनेनी की जोड़ी ने भारत के अर्जुन खाड़े और बेलारूस के यारस्लाव शाइला की जोड़ी को हराकर 50 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले लियूझू इंटरनेशनल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
चीन के गुआंगयुआन शहर में चल रहे टूर्नामेंट में बालाजी-मिनेनी की जोड़ी ने अर्जुन-यारस्लाव की जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया। भारतीय जोड़ी का अब अगले दौर में दूसरी वरीय चीन के माओ शिन गोंग और जी झांग की जोड़ी से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में पुर्तगाल के गोंसालो ओलिविएरा तथा मिस्र के मोहम्मद सफात को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।
भारत के रामकुमार रामनाथन और यूक्रेन के एलेक्सांद्र नेदोविसोव को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल के एक अन्य मैच में शीर्ष वरीय ताइपे के चेंग पेंग सीह और इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रंगकात के हाथों 56 मिनट में 2-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।