कड़े मुकाबले में लिन डैन से हारे लक्ष्य, साई प्रणीत और समीर जीते

Webdunia
शुक्रवार, 4 मई 2018 (00:27 IST)
आकलैंड। भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों में शामिल लक्ष्य सेन को आकलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को यहां महान खिलाड़ी लिन डैन को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। सत्रह साल के लक्ष्य ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन चीन के खिलाड़ी ने अपने अनुभव की बदौलत बाकी दो गेम जीतकर तीन गेम में जीत दर्ज की।


लक्ष्य ने मैच के बाद ट्वीट किया, महान लिन डैन के खिलाफ शानदार मुकाबला... अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। महसूस किया कि मुझे अब भी लंबा रास्ता तय करना है। प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के सभी कोचों, ओजीक्यू और साइ का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं। तीसरे वरीय बी साई प्रणीत और समीर वर्मा ने हालांकि सीधे गेम में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

साई प्रणीत ने मलेशिया के डेरेन ल्यू को 21-18, 21-7 से हराया, जबकि पांचवें वरीय समीर वर्मा ने हांगकांग के च्युक युई ली को 21-17, 21-19 से शिकस्त दी। दूसरे दौर के ही एक अन्य मुकाबले में अजय जयराम को कोरिया के क्वांग ही हियो के खिलाफ 21-15, 20-22, 6-21 से हार झेलनी पड़ी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पांचवीं वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल में पाकिन कुना-अनुवित और नथापत तृंकाजी की थाईलैंड की जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराया।

महिला युगल में मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी को दूसरे दौर में डेला देस्तियारा हैरिस और रिज्की अमेलिया प्रदीप्त की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ 5-21, 6-21 से हार गई। शिवम शर्मा और पूर्विशा तथा रोहन कपूर और कूहु गर्ग की भारत की मिश्रित युगल जोड़ियों को भी हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

राइट भारत के आदर्श कोच थे, उन्होंने चैपल, कुंबले के विपरीत खिलाड़ियों को खुली छूट दी: पाटिल

विशाखापट्टनम में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करेगी पीवी सिंधु

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

रातोरात खराब टीम नहीं बन जाती, न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More